Post Page Advertisement [Top]

आपने ऐसे कई आर्टकिल पढ़े होंगे, यह है दुनिया का सबसे मोटा आदमी या औरत लेकिन यह दुनिया का सबसे यंग या यूं कहे दुनिया का सबसे मोटा लड़का है, जिसने अपने वजन की वजह से एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। देश की राजधानी दिल्ली के रहने वाले मीहिर जैन दुनिया के सबसे मोटे युवा हैं, जिनका वजन 237 किलो था| हालाँकि मीहिर जैन ने कुछ दिन पहले ही 'गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी' करवाई है। सर्जरी से पहले उनका वजन 237 था जो अब 170 किलो हो गया है। सर्जरी करने वाले बैरियाट्रिक सर्जन डॉ. प्रदीप चौबे ने बताया कि बच्चों में वजन बढ़ने की समस्या को रोकने के लिए पेरेंट्स को बचपन से ही उनकी बीएमआई यानी बॉडी मास इंडेक्स को चेक करते रहना चाहिए ताकि कभी भी अधिक वजन के कारण सर्जरी की नौबत न आए।

मीहिर ने जब जन्म लिया था, तब उनका वजन नॉर्मल बच्चों की तरह 2.5 किलो ही था लेकिन उम्र बढ़ने के साथ उनका वजन तेजी बढ़ने लगा। जब वह केवल 5 साल के थे तो उनका वजन 50 से 60 किलो था और जब वह 14 के हुए तो उनका वजन बढ़कर 237 किलो हो गया। जब अपनी बढ़ते हुए वजन को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। मीहिर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रदीप चौबे ने 'वेब पॉर्टल टाइम्स ऑफ इंडिया" को दिए इंटरव्यू में कहा कि मीहिर दुनिया का सबसे मोटा युवा है और यह पहला युवा है, जिसने 'गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी' करवाई है। डॉक्टर ने कहा कि जब मीहिर को मैंने पहली बार देखा तो मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं था कि यह सर्जरी सक्सेस होगा।

वहीं दूसरी तरफ मीहिर की मां पूजा जैन ने कहा कि हमारे परिवार में सभी लोगों का वजन बढ़ा है इसलिए हमने मीहिर के बढ़ने हुए वजन को शुरुआत में ज्यादा सीरियस नहीं लिया लेकिन जब उसके बढ़ते वजन की वजह से चल नहीं पा रहा था और इसका स्कूल जाना बंद करवा दिया और इसे घर पर ही पढ़ाने लगे। जिसके बाद उसे घर पर ही रहना पड़ा और वो घर पर हमेशा लेटा रहता था, उसे चलने-फिरने में काफी दिक्कत होती थी। एक वेजेटेरियन फैमिली में पले-बढ़े मिहिर की डेली डाइट में फ्राइड आलू और वेजिटेबल कटलेट, चावल, आइसक्रीम, दूध शामिल था। मीहिर की मां मानती हैं कि उसके यहां तक पहुंचने में उसकी फ्राइड फूड के लिए दीवानगी का ही हाथ है। दवाइयां के बाद उसकी हालत और खराब हो गई।

मीहिर की गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी अप्रैल में हुई और उसके बाद से वह सूप और हल्का खाना ही खा रहा है। मीहिर कहता है, "अब मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, पहले मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आने लगा था। बहुत सारी दिक्कतें थी लेकिन अब मेरा गुस्सा शांत होने लगा है। मैं रोजमर्रा के काम भी खुद से नहीं कर पाता था लेकिन मैं खुद को समझाता था कि परेशान मत हो, एक दिन तुम जरूर करोगे। वह एक दिन अब आ गया है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]