Post Page Advertisement [Top]


पाली। जिले के रायपुर के बर सहित आसपास क्षेत्र ज़ोरदार बारिश हुई। मेगड़दा की लालड़ी नदी उफान पर है। नदियों में तेज बहाव के कारण रायपुर के लूनी बांध में पानी की आवक जारी है। रुक रुक कर बरसात का दौर जारी है। किसानों के चेहरे भी खिले।।इधर पूरे जिले में गुरुवार रात से ही बरसात का दौर रुक रुक कर जारी है। वही पाली जिला मुख्यालय पर रात को हुई बरसात और आंधी से वर्षो पुराना पीपल का पेड़ गिर कर लाइट के पोल पर गिर गया। जिससे लाइट के सारे तार टूट गए और ट्रांसफार्मर की डीपी खम्बे से गिर कर रोड़ पर आ गई।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]