Post Page Advertisement [Top]


जोधपुर। मारवाड़ पर शुक्रवार को पूरे दिन मानसूनी बादल छाए हुए है। मगर कुछ स्थानों को छोडक़र अभी तक लोग व किसान बारिश का इंतजार कर रहे है। अच्छी बारिश के अभाव में किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं बारिश के अभाव में पेयजल संकट भी गहरा सकता है।

जोधपुर संभाग में आधी रात से ही बादलों को डेरा लगा है। मगर बारिश पर्याप्त नहीं होने से लोग आसमां की तरफ टकटकी लगाए है। जोधपुर शहर में आधी रात से बादलों की आवक बनी है। सुबह कुछ स्थानों पर महज छींटे गिरे। बिलाड़ा, सोजत व पाली जिले के कई स्थानों पर बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने आज से बारिश होने की संभावना जता चुका है। संभाग में कई स्थानों पर हल्की बारिश होने के समाचार हैं। पाली के सोजत में चार इंच से अधिक बारिश होने से चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है वहीं जोधपुर के बिलाड़ा तीन इंच से अधिक बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। रात भर आसमान पर छाए बादलों से आज सवेरे करीब साढे पांच बजे चंद बूंदें टपक कर रह गई। हल्की फुहार होकर रह गई। बादलों के छाए रहने सी हल्की ठंडक सी घुल गई। फिर वही उमस ने आ घेरा।

बिलाड़ा, सोजत, पाली में पानी बरसा:
जोधपुर जिले में आज सवेरे बीते चौबीस घंटे के दौरान बिलाड़ा में 76 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भोपालगढ़ में 14 व पीपाड़ में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पाली जिले में कहीं झमाझम तो कहीं हल्की बारिश होने के समाचार हैं। सोजत में 112, पाली में 52, बाली में 11 , मारवाड़ जंक्शन में 15, जैतारण में 24, रायपुर में 45, रोहट में 10, देसूरी व रानी में 5 – 5 , सुमेरपुर में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]