ट्रंप से लेकर मेसी की थी निगाह
यह पूरा अभियान इतना चुनौतीपूर्ण था कि दुनियाभर की चर्चित हस्तियां इस पर हर पल निगाह रखी हुई थीं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फुटबाल स्टार लियोनल मेसी और अमेरिकी अंतरिक्ष तकनीकी दिग्गज एलन मस्क इसमें शामिल थे। वहीं ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे ने इस सफलता का सबसे पहले जश्न मनाया और राहत अभियान में अपनी जान देने वाले गोताखोर को श्रद्धांजलि दी।
पहले बचाए गए आठ बच्चे स्वस्थ
थाईलैंड की गुफा से 8 व 9 जून को बचाए आठ बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों ने चॉकलेट की भी मांग की। हालांकि दो बच्चे निमोनिया से पीड़ित पाए गए थे लेकिन एंटीबायोटिक दिए जाने के बाद अब उनका स्वास्थ्य अच्छा है। सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के स्थायी सचिव जेसाडा चोकेडम्रोंगसुक ने कहा कि सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वे खा रहे, चल रहे और बातें कर रहे हैं। दरअसल विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि मनोवैज्ञानिक आघात या गुफा में मिले संक्रमण से बच्चे लंबे समय के लिए प्रभावित हो सकते हैं।
वाइल्ड बोर्स टीम को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दिया निमंत्रण
इंगलिश प्रीमियर लीग की ओर से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने वाइल्ड बोर्स फुटबाल टीम को ओल्ड ट्रैफोर्ड आने के लिए आमंत्रित किया है। सभी बच्चों व उनके कोच के बाहर आते ही मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपना आमंत्रण उन्हें ट्वीट कर दिया। अगस्त से मई तक चलने वाले इस सीजन में उन्हें शामिल होने का मौका दिया गया है। मैनचेस्टर यूनाइटेड खुद इस साल म्यूनिख हवाई हादसे की 60वीं वर्षगांठ मनाई थी। उसने 2010 में 69 दिनों तक जमीन के अंदर फंसे चीली की 69 नाबालिगों को आमंत्रित किया था।
No comments:
Post a Comment