Post Page Advertisement [Top]



मुंबई. पनवेल में सोमवार को चार लोग लहरों के बीच घंटों फंसे रहे। तेज बारिश के चलते एक कार अनियंत्रित होकर पुल से बहकर पानी में जा गिरी और एक पत्थर से फंस गई। लोगों की सूचना के बाद मौके पहुंचे बचाव दल ने तकरीबन दो घंटे के प्रयास के बाद चारों को बाहर निकाला।

ऐसे हुई दुर्घटना?
- जानकारी के मुताबिक, पनवेल के रहने वाले अशरफ खलील शेख (37) अपनी कार से पूरे परिवार के साथ मुंबई जा रहे थे। जैसे ही वे वावंजे में घोटगाव नदी के ऊपर बने पुल पर पहुंचे तेज बारिश के चलते उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में उनकी पत्नी हमीदा (33) बेटी सुहाना (7) और भांजी नामीरा शेख (17) भी मौजूद थीं।

- तेज बहाव के कारण उनकी कार काफी दूर तक नदी में बहती रही और एक गांव के पास जाकर पत्थरों के बीच फंस गई। इसके बाद अशरफ ने किसी तरह परिवार के लोगों को कार के अंदर से निकाला और सभी घंटों कार की छत पर बैठे रहे। उन्हें फंसा देख एक ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बचाव दल की टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी को नदी में से जेसीबी मशीन और रस्सियों की सहायता से बाहर निकाला। तलोजा पुलिस के सीनियर जांच अधिकारी अजय कुमार लांडगे ने सभी के ठीक होने की पुष्टि की।


No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]