राजसमंद। जिलेभर में बारीश के मौसम में चौथे दिन भी दीनभर तेज उमस के बाद शाम ढलते ही रात आठ बजे तेज गर्जन के साथ कहीं तेज बारिश तो कहीं रिमझिम बूंदाबांदी का दौर चलना शुरू हो गया। जिला मुख्यालय पर रात करीब 8:30 बजे मध्यम तेज बारिश का दौर बिजली की गरज-बरस के साथ शुरू हुआ। जो रात तक चलता रहा। थोड़ी ही बारीश में सड़को ने दरियां का रूप ले लिया। तथा नालियों में कूड़ा कचरा होने के कारण गंदगी सड़को पर फैल गई। जिससे लोगो को सड़ांद से सामना करना पड़ा। इधर, कुंवारिया, फियावड़ी में मिनट तक तेज बारिश हुई। सड़कों पर पानी बहने लग गया। वहीं राजसमंद के आस-पास देर शाम को पीपरड़ा, बडारड़ा, केलवा, पसून्द, मारेचना, मुण्डोल, पुठोल, भावा, सोनियाणा में भी कभी तेज तो कभी मूसलाधार बारिश हुई।
No comments:
Post a Comment