मुंबई। गोडवाड़ की राजधानी वरकाणा के इतिहास में पहली बार श्री वरकाणा ट्रस्ट मंडल ने एक अच्छी पहल की शुरुआत कर गोडवाड़ स्थित सभी गांवों का महासम्मेलन आयोजित करने की ओर कदम बढ़ाए है। वरकाणा ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष प्रवीण लुणिया से प्राप्त जानकारी अनुसार सम्मेलन में ट्रस्ट मंडल के सभी ट्रस्टी, सलाहकर एवं आमंत्रित सदस्यों के साथ गोड़वाड गांवों के सभी ट्रस्टियों को इस महासम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन २५ दिसंबर २०१८ को वरकाणा तीर्थ पर आयोजित होगा। महासम्मेलन के दौरान गोडवाड़ जैन समाज से जुड़े मुख्य जरुरी मुद्दों पर विचार विमश्र होगा। सचिव जुगराज पुनमिया और समस्त ट्रस्ट मंडल इस महा सम्मेलन की तैयारी में जुट गया है। श्री वरकाणा ट्रस्ट मंडल की इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है। जानकारों और गोडवाड़ समाज के गणमान्य लोगों के अनुसार यह महासम्मेलन ऐतिहासिक, यादगार होने के साथ गोड़वाड़ समाज के लिए दूरगामी परिणाम लिए हो सकता है बशर्त इस सम्मेलन में समय का उपयोग कर उन बातों पर अवश्य चर्चा हो जा आम गोड़वाड़ जैन समाज से जुडी हो साथ ही गोडवाड समाज हित में कुछ नए ठोस प्रयास हो।
Post Page Advertisement [Top]
Jain newsnewsगोडवाड़ न्यूज़
श्री वरकाणा ट्रस्ट मंडल द्वारा प्रथम गोडवाड़ महासम्मेलन का आयोजन २५ दिसम्बर को
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment