Post Page Advertisement [Top]

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सुपरहिट कैरेक्टर डॉ. हंसराज हाथी यानी कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है| कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ. हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे, जिनसे हर कोई प्यार करता था और वे दर्शकों समेत पूरी सोसाइटी के चहेते थे| सीन‍ियर एक्टर की मौत से शो के सभी सदस्यों को गहरा सदमा लगा है| 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कवि कुमार आजाद डॉ. हाथी के किरदार में थे और वे हमेशा खाना खाने के दीवाने रहते थे| शो में वे डॉक्टर थे लेकिन ओवरवेट डॉक्टर थे| कवि कुमार आजाद का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है और जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा, वे घर पर थे| शो से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कवि कुमार आजाद का आज सुबह ही प्रोड्यूसर के पास फोन आया था और उन्होंने कहा था कि उनकी तबियत ठीक नहीं है इसलिए वे आज शो पर नहीं आ पाएंगे लेकिन थोड़ी देर बाद ये बुरी खबर आ गई| शो से जुड़े सूत्र बताते हैं कि वे तबियत खराब होने के बावजूद भी शो पर आते थे| वे शो से बहुत प्यार करते थे| 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 10 साल पूरे करने जा रहा है इसलिए आज सेट पर इसको लेकर एक मीटिंग भी थी लेकिन उससे पहले ही ये बुरी खबर आ गई| कवि कुमार आजाद बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके थे और 'मेला (2000)' में नजर आए थे| इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी थे| हालांकि कवि कुमार आजाद को असली पहचान 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से मिली| कवि कुमार आजाद के नाम से ही जाहिर है कि वे कवि थे और जब वे एक्टिंग में मशगूल नहीं होते तो कविताएं लिखा करते थे| शो में वे पूरी गोकुलधाम सोसाइटी के साथ बहुत ही मिलनसारिता के साथ पेश आते थे| ऑडियंस खासकर बच्चों में वे बहुत लोकप्रिय थे|

एक्टर की मौत पर दुख जताते हुए शो के प्रोड्यूसर अस‍ित कुमार मोदी ने कहा, ‘कव‍ि कुमार आजाद बहुत सकारात्मक इंसान थे| वो हमेशा शो पर वक्त पर आते, फिर चाहे उनकी तब‍ियत भी खराब हो| आज सुबह उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, मैं शूट पर आने में असमर्थ हूं मेरी तबियत थोड़ी खराब है लेकिन थोड़ी देर बाद ही हमें खबर मिली कि वो अब इस दुन‍िया में नहीं रहे| ये खबर सुनकर हम सब हैरान रह गए| कुछ द‍िनों पहले ही कव‍ि कुमार आजाद के ट्व‍िटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी| इस तस्वीर में एक्टर ने कहा था, ‘किसी ने कहा है... कल हो न हो, मैं कहता हूं पल हो न हो, हर लम्हा जियो|’

एक्टर की मौत से टीवी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है| मीड‍िया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने 2010 में अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था| इस सर्जरी के बाद उन्हें रोजाना की ज‍िंदगी में काफी आसानी हो गई थी| एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे मेरे किरदार के लिए पसंद किया|’ बताने की जरूरत नहीं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की वजह से ही कवि कुमार आजाद की पहचान घर-घर में हुई| ये शो गुजराती में छपे एक कॉलम ‘दुनिया नो उन्धो चश्मा’ का हिस्सा है| इसे पत्रकार तारक मेहता ने गुजराती की साप्ताहिक पत्रिका ‘चित्रलेखा’ के लिए लिखा था| ये भारत में सबसे ज्यादा समय से चलने वाला स्क्रिप्टेड शो है| आज से 10 साल पहले 28 जुलाई 2008 में ये शो ऑन एयर हुआ था|

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]