गोडवाड ज्योती / घाणेराव । कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट है,वही घाणेराव पैलेस होटल 13 फ्रांस नागरिक पहुंचे,जिसकी सुचना मिलते ही श्रीमती श्रीमती मोहिनीदेवी जुगराजजी हिंगड राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाणेराव की चिकित्सा टीम पैलेस पहुंचकर एक एक फ्रांस नागरिक की मेडिकल जॉच की इसको लेकर फ्रंास के नागरिकों ने भी चिकित्सा टीम का पुरा सहयोग किया। इस दौरान डॉ राजेश दवे चिकित्सा अधिकारी,डॉ.गिरीश भारद्वाज,रमेश कुमार मेल नर्स उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment