कामयाबी की ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार है मंडार की युक्ता डिंपल ललितजी सोलंकी
गोवा/ सिरोही: पिछले कुछ वर्षो में देश, दुनिया, समाज, व्यापार आदि क्षेत्रों में कई बदलाव देखने को मिले| यह भी सुखद बात है कि ऐसे में जैन समाज की युवा पीढ़ी ने ठान लिया है कि अब पारंपरिक व्यापार से इतर भी कुछ कर दिखाना है| अब तक जैन समाज की पहचान बड़े मंदिरों व आलिशान आयोजनों के लिए जाना जाता था लेकिन अब कई ऐसी प्रतिभाएं भी हैं, जिन्होंने ना केवल अपने परिवार का बल्कि अपनी प्रतिभा से गाँव व समाज का नाम भी रोशन किया है| ऐसी ही प्रतिभा है गोवा निवासी एवं राजस्थान के सिरोही जिले के मंडार गाँव के ललितजी एवं डिंपलजी सोलंकी की सुपुत्री युक्ता सोलंकी, जो जल्द ही आसमान की ऊंचाई नापेंगी| युक्ता महेसाणा में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जल्द ही कामयाबी की ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार है।
स्वयं युक्ता भी आर्चरी में स्टेट चैम्पियन रह चुकी है| युक्ता हमेशा कहती है कि मेरे सपनों की उड़ान और हौसलों की बुलंदी आसमान तक है इसलिए मुझे अपनी पहचान भी आसमान में बनानी है| हमेशा आसमान की बातें करने वाली युक्ता को अपने गांव से भी खासा लगाव है इसलिए उसका पूरा परिवार वर्ष में कई बार अपने पैतृक गांव भी आते-जाते रहते हैं। विदित हो कि इससे पहले भी सांडेराव निवासी श्रीमती उषा फूलचंदजी की पुत्री अंकीता केविन पोरवाल बाली निवासी और डायलाना निवासी श्रीमती मीना एवं अरविंदजी ओसवाल की सुपुत्री रिया ओसवाल भी पायलट बनी है।
Congratulations
ReplyDelete