भायंदर शहर के प्लेनेटेरिया कॉम्पलेक्स की पावन भूमि पर श्री शांति लब्धि श्वेतांबर तपागच्छ मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान एवम परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद विजय यशोवर्म सूरीश्वरजी म.सा के आशीर्वाद से नुतुन श्रावक व श्राविका उपाश्रय का भूमि पूजन व खनन विधि सम्पन्न
भूमि दाता शेठ श्री मोरसजी रोड्रिक्स परिवार
कार्यक्रम में मीरा भायंदर की प्रथम महिला आमदार श्रीमती गीता भरतजी जैन, भूमिदाता श्री निकशन रोड्रिक्स, नगरसेवक श्री सुरेशजी खण्डेलवाल, श्री राजूभाई शाह, श्री रवि बी जैन, भूमि पूजन के लाभार्थी नरेशचंद्रजी रांका अंधेरी , पाटला पूजन श्री हरीशजी तलेसरा, परेश भाई शाह मीरा रोड ने पधारकर अपनी उपस्थिति दी
श्री संघ की और से सभी का बहुमान किया गया और खूब खूब अनुमोदना की गई
श्री संघ की और से लडडू की प्रभावना की गई
दिलीप भाई शाह, नितिंभाई शाह, भद्रेशभाई शाह ,देवेशभाई शाह , मनीषभाई मुणोत, सिद्धार्थभाई शाह, सन्हेल भाई शाह, महेन्द्रभाई पोरवाल, मुकेश भाई, अतुलभाई , देवांगभाई शाह, एवम श्रीसंघ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी
मनीष मुणोत भायंदर
No comments:
Post a Comment