हजारों बालक बालिकायें तथा महिलाओं की उपस्थिति में आयोजित योगा शिविर का समापन
दिनांक 21जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 31 दिवसीय बालयोग शिविर एवं 11 दिवसीय महिला योग शिविर का समापन हुआ। संपूर्ण भारत वर्ष तथा विदेश से हजारों बालक-बालिकाएं तथा महिलाओं ने जूम तथा यू-टयूब पर सीधे प्रसारण द्वारा सम्मिलित होकर लाभ लिया। ध्यानयोगी आचार्य सम्राट पू. श्री शिवमुनिजी म. सा. की 50वीं दिक्षा जयंती वर्ष के निमित्त वाणी के जादूगर पू. श्री रमणीकमुनिजी म.सा. की प्रेरणा से आयोजित प्राणायाम, ध्यान-योग शिविर में 1340 महिलायें तथा 1560 बालक-बालिकाओं ने सहभाग लिया। आगमभारती रिध्दीमाजी म.सा. एवं तप ज्योत्स्ना हिमानीजी म.सा. के मार्गदर्शन में कुमारी निर्वाणी जैन, जिया एवं खुशी जैन ने बालकों को योग सिखाया| कुमारी इशिता जैन ने बॉलिवुड के गानों पर नृत्य सिखाया तथा योग शिक्षक श्रीमती नीना जैन-दिल्ली एवं श्रीमति सविता जैन- वाशिंगटन ने महिलाओं को मार्गदर्शन किया।
7 अप्रैल से ऑनलाईन प्रसारण द्वारा चल रहे अनेक समारोह का समापन भी हुआ। कोविड महामारी के निर्मुलन हेतु आयोजित चौमुखी नवकार महामंत्र एवं पैसठियाँ मंत्र जाप 75 दिन चला। अनेक ऑनलाईन प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा प्रतिदिन प्रवचन से महावीर जन्मकल्याणक सप्ताह अपूर्व उत्साह के साथ मनाया गया। वाणी के जादूगर पू. श्री रमणीकमुनिजी म.सा. के मुखारविंद से निगोद से निर्वाण तक 25 दिवसीय महावीर कथा का सीधे प्रसारण द्वारा लाखों श्रावकों ने घर बैठे आनंद लिया। प्रति शुक्रवार को आयोजित माता पद्मावती आराधना एवं एकाशन व्रत में सेकडों महिलायें सम्मिलीत हुई। साथ ही दस दिन स्वास्थ में आहार का महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें नलिनी जैन, साई फुलफगर, रितु जैन, सविता जैन- वाशिंगटन, राखी जैन आदि प्रतिभाओं ने मार्गदर्शन किया।
परिवार संस्कार संम्मेलन में उपस्थित सैंकड़ो परिवारों को गुरुदेव श्री रमणीकमुनिजी म.सा. ने जिन्दगी के रिश्तों में जीने की कला सिखायी। Covid-19 कोरोना जैसी महामारी के लॉकडाउन में आयोजीत 75 दिवसीय अनेक समारोह में ऑनलाईन हजारों परिवार सम्मिलीत हुए, जिसके सभी उपक्रमों का सीधा प्रसारण जीत मोशन ग्राफिक्स यु-टयूब चॅनल पर16 लाख से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने देखा। इन सभी उपक्रमों को श्री विजयजी छाजेड तथा आशिषजी बोरा-पुणे एवं रोशनलालजी जैन-दिल्ली तथा अनेक महानुभावों का सहयोग तथा मार्गदर्शन मिला।
No comments:
Post a Comment