@
प्रेस नोट
कल्याण मित्र जैन महासंघ मीरा भायंदर के कार्यालय भव्य शुभारंभ एवं रक्तदान शिबिर का सम्पन्न
परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री विमलसागर सूरीश्वरजी म.सा के आशीर्वाद व प्रेरणा से कल्याण मित्र जैन महासंघ के "कार्यालय का भव्य शुभारंभ रविवार 29 अगस्त 2021 को प. पूज्य उपाध्याय भगवंत , श्रीअजीत शेखर विजयजी म. सा. के मुखारबिंद से मांगलिक व आशीर्वाद प्रदान किया एवम श्रीमान सेठ श्री मोहनलाल जी सिसोदिया के कर कलमो से हुआ साथ मे रक्तदान शिबीर में 30 सदस्यो ने रक्तदान किया कार्यक्रम में मीरा भायंदर की आमदार श्रीमती गीताजी जैन, नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल, भारतीय जनता पार्टी मीरा भायंदर शहर के अध्यक्ष रविजी व्यास, नगरसेवक धुव्रकिशोर पाटिल, नगरसेवक पंकजजी पांडे, नगरसेविका रीटा शाह, समाजसेवी भगवती शर्मा, मनीष शर्मा , नाकोड़ा दरबार लालबाग के संस्थापक अध्यक्ष मनोज जी शोभावत, समाजसेवी विक्रम मुठलिया, मांगीलाल जैन , महिपाल जैन ,अमृतलालजी रांका ,राजेंद्रजी पोरवाल , सुरेश शाह, जिगनेश जैन ,जितेंद्र जैन , एडवोकेट अनिल मरलेचा , शैलेश गोयल , राजेन्द्र चाण्डक,मुकेश सोनी, विधुतभाई वखारिया, संजय रांका , जितेंद्र पाठक, सुमन कोठारी, रमेश बम्बोरी , गुरुभक्त चेतन भाई, रवी जैन,राजेन्द्र मेहता ,मिथुन लोढा, पीयूष धामी अन्य गणमान्य अतिथि ने अपनी उपस्थिति दी
नारायण सेवा संस्थान, श्री नवयुग मित्र मंडल , भेटवा भक्ति मंडल, श्री राज मोहनखेड़ा ग्रुप , भैरव ग्रुप , अलर्ट ग्रुप , कच्छ युवक संघ, शांति सेवा फाउंडेशन , बावन जिनालय ट्रस्ट मंडल, वर्धमान संस्कार धाम श्री मुनिसुव्रतस्वामी जैन मित्र मंडल , अचलगच्छ जैन संघ , वीर विक्रम मंडल एवम मीरा भायंदर अन्य संस्था ने भी अपनी उपस्थिति दी
पत्रकारिता जगत से सीमाजी पारेख , गजराजजी मेहता , दीपक जैन, दिनेशजी कोठारी राजकुमार सैनी
कल्याण मित्र जैन महासंघ (मिरा भायंदर) के सभी कार्यकर्ताओं की और से पधारे हुए सभी मीठे मेहमानों का तहे दिल से समानित करके आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment