कल्याण मित्र जैन महासंघ मीरा भायंदर के तत्वावधान व परम पूज्य आचार्य भगवंत विमलसागर सूरीश्वरजी म.सा के आशीर्वाद से 2300 चार्तुमासिक आराधना कार्ड के आराधक मे से 5 से 15 वर्ष के 135 तपस्वी रत्नो का भव्य बहुमान एवम अनुमोदना की गई
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण व दीप प्रव्जलन से हुआ
दीप प्रव्जलन नगरसेवक आदरणीय सुरेशजी खंडेलवाल, सेठश्री मोहनलालजी सिसोदिया ,मनोजजी शोभावत के कर कमलों से हुआ
कार्यक्रम में मीरा भायंदर आमदार श्रीमती गीताजी भरतजी जैन ,एड श्री अनिलजी मरलेचा , श्री शैलेश जी गोयल,श्री रविजी जैन ,श्री विक्रमजी मुठलिया, अन्य मिठे महेमानो ने पधारकर सभी तपस्वियों की अनुमोदना की
संगीतकार भैरव रत्न श्री संजयजी रांका ग्रुप ने भक्ति भावना में सभी तपस्वी रत्नो के झुमाया , सभी लाभार्थी परिवारो का अभिनंदन पत्र से बहुमान किया गया
सेठश्री मोहनलालजी सिसोदिया व राज मोहनखेड़ा ग्रुप ने नवरात्रि से आरम्भ होंने वाली पाठशाला में सहयोग करके कल्याण मित्र जैन महासंघ का हौसला बढ़ाया
No comments:
Post a Comment