भायंदर के प्राचिन श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर में कल्याण मित्र जैन महासंघ के द्रारा आयोजित 3 दिवस के एकासना का भव्य कार्यक्रम
*परम् पूज्य आचार्य श्री विमलसागर सूरीश्वरजी म.सा* के आशीर्वाद व श्री लब्धि - विक्रम यशोवर्म सूरीश्वरजी म .सा के समुदायवर्ती प.पू श्री विनीत- विपुल वंदनमाला के शिष्या
*परम पुज्य साध्वी श्री विकसित मालाश्रीजी म.सा* की पावन प्रेरणा से पहले दिन शक़्कर पाणी , दूसरे दिन खीर व तीसरे दिन भर्या भाणा भोजन के एकासना करवाए गए
श्री हरीशजी प्रकाशजी तलेशरा (वालचंद बिल्डर्स),
एक सद्गृहस्थ परिवार हस्ते महेंद्र भाई ,एक सद्गृहस्थ परिवार भायंदर ,श्री भायंदर भैरव ग्रुप
(भायंदर व शिमोगा) परिवारो ने लिया ,सभी तपस्वियों की प्रभावना का लाभ नाकोड़ा दरबार (मण्डल) लालबाग, मुम्बई हस्ते
शा.मनोजकुमार मदनलालजी शोभावत, खिवान्दी (राज) लालबाग, मुम्बई ने लिया
एकासना में मुमुक्षु सारिका धनराज जैन का कल्याण मित्र जैन महासंघ व चिंतामणि जैन संघ द्वारा बहुमान किया गया , चिंतामणि जैन संघ के पुजारी मयंक भाई के अठम तप के लिए बहुमान किया गया , तपस्वियों के एकासना में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नगरसेवक रविजी व्यास ,भारतीय जनता पार्टी जिला कोषाध्यक्ष नगरसेवक सुरेशजी खंडेलवाल , चिंतामणि जैन संघ के ट्रस्ट मण्डल से केसरिमलजी मुठलिया , डगरचन्दजी नाहर ने उपस्थित रह कर सभी तपस्वियों की शाता पुछकर अनुमोदना की साथ
कल्याण मित्र जैन महासंघ की और से सभीका बहुमान किया गया एवम चिंतामणि जैन संघ की और से कल्याण मित्र जैन महासंघ के सदस्यो का बहुमान किया गया
No comments:
Post a Comment