Post Page Advertisement [Top]



कल्याण मित्र जैन महासंघ मीरा भायंदर द्रारा 73 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भायंदर वेस्ट के बावन जिनालय जैन मंदिर के सामने भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 
कार्यक्रम शुभारंभ मीरा भायंदर की आमदार श्रीमती गीता जैन के करकमलों द्वारा दिप प्रव्जलन से किया गया 
इस रक्तदान शिविर 86 यूनिट रक्तदान हुआ
आमदार श्रीमती गीता जैन इस रक्तदान में मुख्य सहयोग दाता थी
साथ सभी रक्तदातो को आकर्षक गिफ्ट से युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम)  ने देकर सभी को समानित किया
कार्यक्रम में कच्छ युवक संघ सहयोगी संस्था थी 
कार्यक्रम में समाज सेवी मोजेसजी चिनप्पा ,दीपकजी जैन , अरुणजी गोयल, राजेन्द्रजी पोरवाल , रविजी गुप्ता, ईश्वर भाई , रवि बी जैन,  योगेन्द्रजी जोशी, मोहनजी सिसोदिया,जगरमजी मोरिया,  राजेन्द्रजी मेहता,शांतिलाल जी परमार,संजयजी रांका, निलेश गांघी, प्रदीप भंडारी आदि गणमान्य ने अपनी उपस्थिति दी
मीडिया जगत  से उवज्ल भारत समाचार के रविजी टुन्ना , आदित्य टूडे के पंकज मिश्रा , राजस्थान अलबेला के राजकुमार सैनी, सूरज प्रकाश समाचार पत्र के सुरजप्रकाशजी ने अपनी उपस्थित दी

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]