Post Page Advertisement [Top]

श्री पार्श्वनाथ उम्मेद जैन शिक्षण संघ फालना की वार्षिक सभा सम्मपन्न
श्री वक्तावरमलजी रॉका दूसरी बार अध्यक्ष मनोनीत
गोड़वाड़ ज्योति मुंबई : मुंबई चर्चगेट स्थित यशवंतराव चव्वाण ऑटोडोरीयम मे विद्यालय के अध्यक्ष श्री वक्तावरमलजी रॉका दादाई की अध्यक्षता मे उपाध्यक्ष श्री खुबीलालजी राठौड ( फ्लेअरपेन ) सचिव श्री शांतीलालजी सुराणा भूतपूर्व अध्यक्ष एव संस्थापक श्री इंदरचंदजी राणावत श्री कनकराजजी लोढ़ा व संस्था के एक से बढ़कर एक 30सदस्यो की हाजरी में 2019 - 2022 की वार्षिक और अंतीम . एजीएम रखी गयी।
सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र गीनकर व आ.भ श्री वल्लभसुरीश्वरजी को स्मरण कर सभा की शुरूआत हुई सर्व प्रथम संस्था के उपसचीव श्री शांतीलालजी बोकडीया ने पीछली सभा की मीनीट्स व विकास का ब्यौरा पढ़कर उपस्थित सदस्यो को अवगत कराया ! और सभी सदस्यो द्वारा मीनीट्स को पास कराया ! फीर सचीव महोदय द्वारा अपने कार्यकाल व संस्था की अंतीम सभा होने के कारण तीन वर्ष में अपने द्वारा जो भी विकास विस्तार के कार्य हुए उसको पढ़कर सुनाया सचीव महोदय ने कहा की मैंने सभी के साथ सहकार से समर्पित होकर संस्थाहीत में जो भी अच्छे से अच्छा विकास विस्तार का कार्य हुआ किया हालांकी दो वर्ष कॉराना काल आने से संस्था को कई मुसीबतो का सामना करना पड़ा लेकीन मैंने व अध्यक्ष महोदय श्री वक्तावरमलजी राँका ने सभी के साथ सहयोग् से उन मुसीबतो का बेखुबी सुलझाया ! आज विद्यालय मे सभी कार्य सुचारू व व्यवस्थित रूप से चल रहे है ।
सचीव श्री शांतीलालजी सुराणा ने कहा अब मैं वापस इस संस्था में पदाधिकारी नहीं रहना चाहता कृपया मुझे नीवृती देकर आने वाली दूसरी पीढी को कार्यभार सोपे। मेरे द्वारा कोई तृटी रही होवे या किसी का दिल दुःखा होवे ता क्षमा प्रार्थी हु। कोषाध्यक्ष श्री अशोकजी परमार ने हीसाब किताब का ब्यौरा पेश किया व सभी सदस्यो कोई आपत्ती हो तो पूछने पर सभी सद्स्यो ने मीनीट्स मे पास करने का प्रस्ताव दिया। श्री भरतजी परमार द्वारा हिन्दी स्कूल जो बंद हो चुकी है उस भवन मे क्या नया प्रोजेक्ट चालु करेगे पर अपने वीचार रखे जिसमे श्री इन्दरचंदजी राणावत ने कहा ही अभी स्कूल में नये नये सब्जेक्ट लायेगे समय के अनुरूप उसे विकास देगे अब फालना शहर में हिन्दी स्कूले ज्यादा खुलने के कारण व लॉक डाऊण में विद्यार्थीओ की संख्या कम होने व संस्था को भारी घाटा होने के कारण सभी हिन्दी टीचरों को फील हाल हीसाब किताब देकर निवृती दी है और भवन मे नये विषय चालु करने पर सुझाव दिया हालांकी सरकार में फीलहाल एक साल के लिए बंद रखने का प्रावधान रखा है हिन्दी विद्यालय बंद नहीं किया है उसे दुबारा खोलना चाहो तो नयी कमेटी आयेगी वो चालु कर सकते हैं। श्री भरतजी परमार ने संस्था के घाटे पर चर्चा कर उसे कैसे कवर किया जाये व भवीष्य में आपकी क्या योजनाए है उसपर चर्चा की जिसने श्री इंदरचंदजी राणावत ने फालना विद्यालय में बहुत बडा स्टेडीयम बनाना व लोढ़ा स्कूल में बहुत बडा हॉल बनाने का सुझाव दिया श्री अशोकजी परमार में नयी योजना नयी कमेटी आयेगी वो बनायेगी कर कहाँ। अध्यक्ष महोदय श्री वक्तावरमलजी रॉका ने सभी मीनीट्स बूक सभी सद्स्यो की सहमती से पास की सचीव श्री सुराणा साहब ने इस कमेटी का कार्यकाल पूरा होने के कारण कमेटी भंग कर नयी कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा तो कानून विषेशज्ञ एडवोकेट श्री इंद्रराजजी भंडारी ने निवृत सभी पदाधिकारीयो व कमेटी को धन्यवाद दिया। 
भुतपूर्व अध्यक्ष व संस्थापक श्री इंदरचंदजी राणावत श्री श्री वक्तावरमलजी राँका को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसका श्री वरकाणा पार्श्वनाथतीर्थ अध्यक्ष श्री प्रवीनचद्रजी लुणिया ने सर्मथन किया श्री वक्तावरमलजी राँका ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा की मेरे तीन वर्ष के कार्यकाल मे दो वर्ष कॉरानाकाल के चले गये फीर भी मैंने मेरे सभी पदाधिकारीयो व सहयोगीयो के साथ मिलकर जीतना अच्छा काम व विकास हो सके पूरे तनमनघन से सहयोग देकर पूरा किया उन्होंने कहा की डीफेन्श मिनिस्टर कभी हथीयार नहीं चला सकते उनके सैनीक ही हथीयार चलाकर वीजय प्राप्त करते है उसी प्रकार मैं भले ही अध्यक्ष रहा लेकिन सभी मेरे पदाधिकारीयो कमेटी सदस्यो ने मिलकर सभी विकास विस्तार के नेक कार्य कीये है और अब आप दूसरी बार मुझे वापस यह अध्यक्ष का कार्यभार सौप रहे हो मै पूरी लाग लगन से इस संस्था को विकास विस्तार की गती दूंगा। सभी सदस्यों ने तालीयो की गडगडाहट से श्री वक्तावरमलजी राँका को हार फूल से स्वागत किया सभी सदस्यो में काफी उत्साह देखा गया व सभा का विसर्जन कर सुमधूर भोजन लीया गया। आगे की नयी कार्यकारिणी जल्द ही श्री अध्यक्ष महोदय घोषणा करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]