नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के तत्वावधान में स्वर्गीय श्री कांति लाल जी बाबेल मुख्य सलाहकार मुंबई की पुण्य स्मृति मै विशाल निशुल्क दिव्यांग जाँच चयन नारायण लिम्ब माप शिविर का आयोजन दिनांक 24.12.23 रविवार को सुबह 9.00 बजे से 5.00 बजे तक समता भवन ओसत्वाल बगीचा मीरा भायंदर मुंबई मे आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री नवकार मंत्र एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि गीता जैन विधायिका मीरा भायंदर और मुख्य सरंक्षक उमराव सिंह ओस्तवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री नरेंद्र मेहता, 145 विधानसभा प्रमुख रवि व्यास, समाजसेवी मोजेसजी सर ,कमल लोढ़ा शाखा प्रेरक भायंदर, राजेंद्र चांडक भायंदर शाखा संयोजक,
कुसुम शर्मा, किशोर जैन, मनीष मुणोत, अनीता अग्रवाल, ममता कोठारी, बलविंदर सिंह, विशाल जाधव, दयाराम जोशी, उमेश जैन, संतोष अग्रवाल, मैग्गी नैरोन्हा, संजय नानावटी, सरिता नाइक ,दीपक शर्मा, सविता चौहान,
मुकेश शर्मा व मुकेश सेन आदि सभी अतिथियों द्वारा शिविर का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम मे आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान मेवाड की पाग व उपरणा मोमेंटों एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर मुंबई शाखा संयोजक कमल लोढ़ा, मुकेश शर्मा व मुकेश सेन द्वारा किया गया
मुख्य अतिथि ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है सेवक प्रशांत भैया व वंदना अग्रवाल द्वारा बहुत ही सुंदर व सराहनीय कार्य देश ही नहीं विदेशो मे भी किया जा रहा है वर्ष मे दो बार निर्धन एवं दिव्यांग विवाह का आयोजन किया जाता है 10.11 फ़रवरी 2024 को आगामी दिव्यांग विवाह बैंगलोर मे होने जा रहा है जिसमे 51 जोड़ो का घर बसाने का कार्य किया जायेगा । शिविर में मिरा भायंदर विधायक श्रीमति गीताजी जैन व 145 विधानसभा प्रमुख रविजी व्यास ने कहा कि फिजियोथैरेपी के लिए सेंटर की जगह जल्द उपलब्ध करवा कर देंगे ।
कमल लोढ़ा ने बताया कि आज शिविर में 95 दिव्यांगो का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमे 79 केलिपर व 34 नारायण लिम्ब का नाप लिया गया और 6 ऑपरेशन के लिए और पुनः 2 महीने बाद फिटमेंट शिविर लगाकर मुंबई में ही वितरण किया जायेगा
मीडिया से उवजल भारत के रविजी टुन्ना जो मिरा भायंदर के शाखा मीडिया प्रभारी में सेवा में समर्पित रहे
उदयपुर से आई टीम प्रभारी मुकेश शर्मा भायंन्दर आश्रम प्रभारी मुकेश सेन, आनंद सिंह, रविन्द्र आमेटा, महेश वैरागी, हरीश रावत, किशन सुथार, नरेश वैष्णव लोकेंद्र, अखिल भास्कर का शिविर मे संपूर्ण योगदान रहा । इसके साथ ही संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment