Post Page Advertisement [Top]




रोहतक। साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह को आज सजा सुनाई जाएगी। इसको लेकर जेल के आसपास कड़ी सुरक्षा की गई है। वहीं रोहतक के आईजी ने जेल के पास उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने ये फैसला लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि हरियाणा की किसी जेल में इस तरह कोर्ट लग रही है।

स्कूल का सारा सामान निकालकर बनाया कोर्ट रूम, अंदर जज समेत होंगे सिर्फ 7 लोग...

- सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह पंचकूला से हैलीकॉप्टर के जरिए पहुंचेंगे, जहां पर प्रॉसीक्यूशन और डिफैंस के बीच बहस के बाद ही तय हो पाएगा कि डेरा मुखी को कितने साल की सजा दी जाए।
- इतिहास में पहली बार है कि सुनारिया जेल परिसर में स्थित स्कूल की लाइब्रेरी में अस्थायी कोर्ट रूम स्थापित किया गया है।
- 6 कमरों के इस स्कूल का सारा सामान निकलवा कर कोर्ट रूम बनवाया गया है। इसमें सोमवार को लगने वाली सीबीआई की स्पैशल कोर्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
- जेल सूत्रों के मुताबिक यहां बनाए गए स्पेशल कोर्ट रूम में सिर्फ 7 लोग मौजूद रहेंगे। इनमें जज जगदीप सिंह के अलावा दोनों पक्षों का एक-एक वकील, दो असिस्टेंट लेवल के कोर्ट स्टाफ के लोग और दो सीबीआई अधिकारी शामिल हैं।


ये हैं सुरक्षा प्रबंध
- वहीं मीडिया ब्रीफिंग में आईजीपी नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि सीबीआई कोर्ट के फैसले को देखते हुए सुरक्षा बेहद कड़ी की गई है।
- जेल परिसर के आसपास के करीब 3 किलोमीटर इलाके में क्वार्डन ऑफ की स्थिति है। जेल की सुरक्षा के मद्देनजर फाइव लेयर सिक्योरिटी अरेंजमैंट्स किए गए हैं। हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
- रोहतक में अभी तक आर्मी की तैनाती नहीं की गई है, लेकिन उन्हें तैयार रहने को कहा गया है। रोहतक में पैरामिलिट्री फोर्स की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]