कैसे हुआ हादसा...
- पाली के सुमेरपुरा थाने के अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश का एक परिवार रामदेवरा जा रहा था। रविवार को रास्ते में सुमेरपुर गांव के पास शिवगंज हाईवे पर टवेरा गाड़ी का एक्सल टूट गया था।
- इस कारण टवेरा रोड की साइड पर खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार कंटेनर आया अौर उसने रोड़ पर खड़े एक व्यक्ति को कुचलने के बाद टवेरा को टक्कर मारी दी।
- टक्कर इतनी जोरदार थी की रो़ड की साइड में खड़ी टवेरा रोड पर आ गई। इस घटना के तुरंत बाद ही एक ट्रेलर ने फिर से टवेरा को साइड से टक्कर मार दी।
- ट्रेलर की टक्कर से टवेरा में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई।
- इस घटना के बाद कुल चार लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है।
- टवेरा के टायर को रखने के लिए दूर गए दो लोगों को कोई चोटें नहीं आई।
- कंटेनर और ट्रेलर की टक्कर के बाद लाशें रोड़ पर फैल गई थी।
इन लोगों की हुई मौत, ये हुए घायल
- ट्रोले के नीचे टवेरा में दबे लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
- जगदीश बंजारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ रामदेवरा जा रहे थे। इस दौरान एक्सीडेंट से जगदीश बंजारा, शोभा राम, सियानी, लव कुश की मौत हो गई। वहीं लीला, काली बाई, जाम सिंह, राधेश्याम, अमित घायल हो गए।
- पाली के सुमेरपुरा थाने के अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश का एक परिवार रामदेवरा जा रहा था। रविवार को रास्ते में सुमेरपुर गांव के पास शिवगंज हाईवे पर टवेरा गाड़ी का एक्सल टूट गया था।
- इस कारण टवेरा रोड की साइड पर खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार कंटेनर आया अौर उसने रोड़ पर खड़े एक व्यक्ति को कुचलने के बाद टवेरा को टक्कर मारी दी।
- टक्कर इतनी जोरदार थी की रो़ड की साइड में खड़ी टवेरा रोड पर आ गई। इस घटना के तुरंत बाद ही एक ट्रेलर ने फिर से टवेरा को साइड से टक्कर मार दी।
- ट्रेलर की टक्कर से टवेरा में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई।
- इस घटना के बाद कुल चार लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है।
- टवेरा के टायर को रखने के लिए दूर गए दो लोगों को कोई चोटें नहीं आई।
- कंटेनर और ट्रेलर की टक्कर के बाद लाशें रोड़ पर फैल गई थी।
इन लोगों की हुई मौत, ये हुए घायल
- ट्रोले के नीचे टवेरा में दबे लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
- जगदीश बंजारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ रामदेवरा जा रहे थे। इस दौरान एक्सीडेंट से जगदीश बंजारा, शोभा राम, सियानी, लव कुश की मौत हो गई। वहीं लीला, काली बाई, जाम सिंह, राधेश्याम, अमित घायल हो गए।


No comments:
Post a Comment