Post Page Advertisement [Top]

मुंबई में लगातार दो दिनों से जारी भारी बारिश के चलते पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। इसके चलते लोगों को ऑफिस पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है और स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। इस बारिश ने एक बार फिर से 2005 की यादें ताजा कर दी हैं। तस्वीरों में देखें, कैसे बारिश में डूबी मुंबई...
(यह दादर की तस्वीर है)



बीएमसी के मुताबिक बारिश के चलते 24 घंटे में दीवार गिरने की 3, शॉर्ट सर्किट की 16 और पेड़ या शाखाएं गिरने की 23 घटनाएं सामने आई हैं।




बारिश के चलते मांटुगा वेस्ट, दादर और माहिम में हुआ जलभराव।




ऐसी स्थिति में हर कोई कहेगा, कार चलेगी या फिर तैरेगी?






आम और स्लम बस्तियों में तो बारिश ने कहर ढाया ही है। लैंड रोवर कार शोरूम में भी पानी घुसने की स्थिति है।


एलफिस्टन रोड रेलवे स्टेशन पर भी पानी भर गया है। माटुंगा में भी रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया है।




देखें, क्या दादर सर्कल पर जाम की स्थिति।


बारिश के चलते शहर का जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है। रिहायशी इलाकों में बारिश का पानी घुस आया है। कई रूटों पर मुंबई लोकल ट्रेन भी ठप है।






बारिश के चलते शहर का जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है। रिहायशी इलाकों में बारिश का पानी घुस आया है। कई रूटों पर मुंबई लोकल ट्रेन भी ठप है।



मुंबई में बुधवार को डब्बेवालों की सेवा बंद रहेगी।




मुंबई के छत्रपति शिवाजी रेल टर्मिनस के बाहर नेवी ने लोगों के लिए नाश्ते और खाने का इंतजाम किया है।


इस बीच वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है।




यही नहीं ठाणे रेलवे स्टेशन पर हालात अब भी बेहद खराब हैं और तकरीब प्लैटफॉर्म्स की ऊंचाई तक पानी भरा है।




मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के कार्गो कॉम्प्लेक्स में भी पानी भर गया है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]