Post Page Advertisement [Top]


*स्वर्ण आभूषण की सभी खरीद बिक्री अब 'ई-गोल्ड रजिस्ट्री' में दर्ज होगी*

नई दिल्ली। वित्तीय नियामकों के एक पैनल ने यह प्रस्तावित किया है कि सोने की हर खरीद-फरोख्त लिए पैन कार्ड अनिवार्य हो। अगर सरकार इससे सहमत होती है तो सोने की खरीद भले ही कितनी भी राशि की हो इसके लिए पैन कार्ड जरूरी हो सकता है। फिलहाल सिर्फ दो लाख रुपये से अधिक सोने की खरीद के लिए ही पैन नंबर जरूरी होता है।

*इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रजिस्ट्री*
सोने की हर खरीद-फरोख्त इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रजिस्ट्री में दर्ज की जाएगी। इसका मतलब है कि जब भी आप किसी ज्वैलर से सोना खरीदेंगे तो ऑनलाइन उसका हिसाब-किताब रखा जाएगा ताकि पता चल सके कि कहीं कोई व्यक्ति सोना खरीदकर काला धन तो जमा नहीं कर रहा है। अतीत के फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट जिस तरह आज व्यवहार से गायब हो गए हैं, ठीक इसी तरह गोल्ड ज्वेलरी भी ऑनलाइन रजीस्ट्रेशन के बिना बेचना अथवा खरीदना नामुमकिन हो जाएगा। ई-गोल्ड रजिस्ट्री के तहत लोगों के पास रखी पुराणी गोल्ड ज्वेलरी के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा तुरंत अनिवार्य करने की सिफारिश भी समिति ने की हैं।

*काला धन जमा करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण*
हाउसहोल्ड फाइनेशियल पैनल की रिपोर्ट ने कहा, 'समिति ने यह सिफारिश सोने के रूप में काला धन जमा करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण लगाने के इरादे से की है। समिति का मानना ​है कि कर निवारण का प्रवर्तन सख्त होना चाहिए। आरबीआइ ने वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की मीटिंग के बाद भारत में घरेलू वित्त के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन के लिए इस समिति का गठन किया था। लंदन के इंपीरियल कालेज के प्रोफेसर तरुण रामादोराई की अध्यक्षता वाली इस समिति में रिजर्व बैंक, सेबी, आईआरडीए और पीएफआरडीए के प्रतिनिधि शामिल हैं। सोने का घरेलु डेटा की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं होने से इंटरनेशनल मारकेट में हमारी करेंसी रूपए की वैल्यू कमजोर हो रही हैं। देश में घरेलू सोने की वास्तविक जानकारी उपलब्ध होने से रूपए के मजबूत होने के आसार बढ़ जाएंगे।

*कर चोरी रोकने के प्रावधानों को सख्ती से लागू किए जाए*
समिति का कहना का है सोना खरीदने को पैन की अनिवार्यता होने के बाद इसका लेनदेन छिपकर किया जा सकता है। इसलिए इसे रोकने के लिए सभी तरह के सोने के लेनदेन को इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री में दर्ज किया जाना चाहिए। समिति का कहना है कि सोना खरीदकर टैक्स चोरी रोकने के आयकर के आंकड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही कर चोरी रोकने के प्रावधानों को सख्ती से लागू करना चाहिए। समिति ने गोल्ड एक्सचेंज बनाने का भी सुझाव दिया है ताकि सोने के बाजार को प्रोत्साहित किया जा सके।

भरत सोलंकी

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]