सुमेरपुर । जवाईबांध क्षेत्र मे शनिवार को हुई बारिश के बाद सुबह ओर फिर दोपहर को कुल तीन गेट तीन तीन फिट खोले गए । जिनसे करीबन ५५ सो क्यूसेक पानी जवाई नदी मे प्रवाहित किया जाने लगा । इससे जवाई का जलस्तर बढ़ गया हे । जवाई कंट्रोल रूम के अनुसार शनिवार की सुबह ओर दोपहर को जवाईबांध क्षेत्र मे हुई तेज बारिश बाद जवाई बांध मे नाना बेड़ा नदी के जरिये जलराशि तेजी से आने के कारण पानी की मात्रा बांध मे बढ़ गई । जिस पर पहले एक ओर बाद मे दो गेट खोले गए ।
Post Page Advertisement [Top]
जवाईबांध के तीन गेट दो दो फिट खोले
सुमेरपुर । जवाईबांध क्षेत्र मे शनिवार को हुई बारिश के बाद सुबह ओर फिर दोपहर को कुल तीन गेट तीन तीन फिट खोले गए । जिनसे करीबन ५५ सो क्यूसेक पानी जवाई नदी मे प्रवाहित किया जाने लगा । इससे जवाई का जलस्तर बढ़ गया हे । जवाई कंट्रोल रूम के अनुसार शनिवार की सुबह ओर दोपहर को जवाईबांध क्षेत्र मे हुई तेज बारिश बाद जवाई बांध मे नाना बेड़ा नदी के जरिये जलराशि तेजी से आने के कारण पानी की मात्रा बांध मे बढ़ गई । जिस पर पहले एक ओर बाद मे दो गेट खोले गए ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment