Post Page Advertisement [Top]



प्रतिदिन आधार के बढ़ते उपयोग के बीच यदि यह खो जाता है तो इससे किसी को भी परेशानी हो सकती है। यदि आपका भी आधार खो गया है तो आप घर बैठे ऑनलाइन आसानी से डुप्‍लीकेट आधार हासिल कर सकते हैं। यहां आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन डुप्‍लीकेट आधार बनवा सकते हैं। खोए हुए आधार/एनरॉलमेंट आईडी को ऑनलाइन हासिल करने के लिए, आपकी आधार की जानकारी सही होनी चाहिए और मोबाइल नंबर/या ईमेल आईडी रजिस्‍टर्ड होना आवश्‍यक है।

यह इसलिए जरूरी है क्‍योंकि आपको एक ओटीपी (वन टाईम पासवर्ड) हासिल होगा, जो आधार को दोबारा हासिल करने में आपकी मदद करेगा भले ही आपको अपना आधार नंबर या एनरॉलमेंट नंबर भूल गए हों। आधार की डुप्‍लीकेट कॉपी को डाउनलोड करने के लिए आपको वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा। यूआईडीएआई वेबसाइट यह विकल्‍प आपको ‘Aadhaar Online Services’ के तहत उपलब्‍ध करवाता है।

अब आपको ‘Retrieve Lost UID/EID’ विकल्‍प पर क्लिक करना है। वेबसाइट आपको एक नए पेज पर ले जाएगी। यहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जैसे नाम, ईमेल या मोबाइल नंबर। इसके अलावा आपको आधार नंबर (UID) या एनरॉलमेंट नंबर (EID) में से किसी एक का चयन भी करना होगा। अब आप ‘Send One Time Password’ पर क्लिक करें। अब आपको आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी हासिल होगा। अब ओटीपी को एंटर करें।

जैसे ही यूआईडीएआई वेबसाइट पर आप प्राप्‍त हुआ ओटीपी भरेंगे और सॉफ्टवेयर इसे चेक करेगा। सही होने पर आपको आपका आधार नंबर आपके मोबाइल या ईमेल, जो आपने पहले भरा होगा, उस पर प्राप्‍त हो जाएगा। अब आप ईमेल/मोबाइल पर प्राप्‍त हुए आधार नंबर/एनरॉलमेंट नंबर का उपयोग करते हुए ई-कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। ‘Download Aadhaar’ विकल्‍प पर क्लिक करें। आपको एक नया पेज दिखाई देगा। यहां आपको कुछ जानकारी जैसे आधार नंबर/एनरॉलमेंट नंबर, नाम, आपके घर के पते का पिन कोड आदि भरना होगा। ‘Get One Time Password’ पर क्लिक करें। आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। अपने कम्‍प्‍यूटर पर ई-आधार की कॉपी को डाउनलोड करने के लिए इस ओटीपी को एंटर करें। यह पीडीएफ फाइल पासवर्ड से खुलेगी। इस पीडीएफ फाइल को खोलने का पासवर्ड आपके घर के पते का पिनकोड होगा।

सुझाव: यदि आपको अपने मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्‍त करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप सबसे पहले यूआईडीएआई वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्‍ध ‘Verify Email/Mobile Number’ विकल्‍प की मदद से इसे वैरीफाई कर सकते हैं। एक बार मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी वैरीफाई होने के बाद आप ई-कॉपी डाउनलोड करने के लिए दोबारा जानकारी भर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]