24 घंटे में 152 मिलीमीटर बरसात दर्ज .....
- सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक 152 मिमी की बारिश रिकार्ड की गयी। वर्ली में 63.75 मिमी, भायखला में 78.21 मिमी, भांडुप में 90.63 मिमी और विक्रोली में 111.96 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी।
- पुलिस के अनुसार, सायन-धारावी रोड पर बांद्रा की ओर भी ट्रैफिक की रफ्तार धीमी रही।
- बीएमसी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यहां बारिश से जुड़े 42 एक्सीडेंट सामने आए। हालांकि, इनमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तीन जगह दीवार गिरने की बात सामने आई है। वहीं, 16 जगह पर शॉर्ट शर्किट और 23 जगह पर पेड़ या उनकी ब्रांच गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।
आयरन फ्रेम गिरने से 4 जख्मी
- मुंबई के वीपी रोड पर मंगलवार को पोस्टर लगाने वाली आयरन की एक फ्रेम गिरने से चार लोग जख्मी हो गए। उन्हें सैफी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।
एनडीआरएफ की 3 टीमें अलर्ट पर
- एनडीआरएफ की 3 टीमों को मुंबई में अलर्ट पर रखा गया है। 2 एडिशनल टीम को पुणे से मुंबई भेजा गया है। वेदर डिपार्टमेंट ने अगले 24 घंटों में महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर नॉर्थन कोंकण रीजन में।
लोकल ट्रेनों पर असर
- बारिश का सेंट्रल रेलवे और हार्बर लाइन की ट्रेनों पर असर हुआ। इस दौरान प्लेटफार्म पर भीड़ देखी गई। लोअर परेल स्टेशन में पानी भर गया है, जिससे लोकल ट्रेनों को देरी हो रही है। लोगों को ऑफिस पहुंचने में देरी हुई।
- सेंट्रल रेलवे के पीआरओ के मुताबिक बारिश के कारण परेल और कुर्ला के बीच चलने वाली लोकल दोपहर साढ़े 12 बजे से बंद हैं। वहीं, वडाला रोड-कुर्ला हार्बर लाइन पर भी दोपहर 12:20 से ट्रेन बंद हैं।
- सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक 152 मिमी की बारिश रिकार्ड की गयी। वर्ली में 63.75 मिमी, भायखला में 78.21 मिमी, भांडुप में 90.63 मिमी और विक्रोली में 111.96 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी।
- पुलिस के अनुसार, सायन-धारावी रोड पर बांद्रा की ओर भी ट्रैफिक की रफ्तार धीमी रही।
- बीएमसी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यहां बारिश से जुड़े 42 एक्सीडेंट सामने आए। हालांकि, इनमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तीन जगह दीवार गिरने की बात सामने आई है। वहीं, 16 जगह पर शॉर्ट शर्किट और 23 जगह पर पेड़ या उनकी ब्रांच गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।
आयरन फ्रेम गिरने से 4 जख्मी
- मुंबई के वीपी रोड पर मंगलवार को पोस्टर लगाने वाली आयरन की एक फ्रेम गिरने से चार लोग जख्मी हो गए। उन्हें सैफी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।
एनडीआरएफ की 3 टीमें अलर्ट पर
- एनडीआरएफ की 3 टीमों को मुंबई में अलर्ट पर रखा गया है। 2 एडिशनल टीम को पुणे से मुंबई भेजा गया है। वेदर डिपार्टमेंट ने अगले 24 घंटों में महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर नॉर्थन कोंकण रीजन में।
लोकल ट्रेनों पर असर
- बारिश का सेंट्रल रेलवे और हार्बर लाइन की ट्रेनों पर असर हुआ। इस दौरान प्लेटफार्म पर भीड़ देखी गई। लोअर परेल स्टेशन में पानी भर गया है, जिससे लोकल ट्रेनों को देरी हो रही है। लोगों को ऑफिस पहुंचने में देरी हुई।
- सेंट्रल रेलवे के पीआरओ के मुताबिक बारिश के कारण परेल और कुर्ला के बीच चलने वाली लोकल दोपहर साढ़े 12 बजे से बंद हैं। वहीं, वडाला रोड-कुर्ला हार्बर लाइन पर भी दोपहर 12:20 से ट्रेन बंद हैं।









No comments:
Post a Comment