
साण्डेराव। शारदीय नवरात्रा महासेत्सव के घटस्थापना से शुरू हुए गरबा कार्यक्रमो में स्थानीय नगर सहित आसपास के गांवों में गरबों की धुम मची हुई हैं, जिसे दिखने के लिए बडी संख्या में ग्रामीणों का हुजुम उमड रहा है। नगर के गरबा चौक में शनिवार रात्रि को भी देर रात तक महिलाए व युवतियों के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी गरबा नृत्य कर खुब लुत्फ उठाते हुए आनंद लिया। शारदीय नवरात्रा महोत्सव के तहत सिन्दरू गांव के अम्बे माता मंदिर प्रांगण में नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष शेतानसिंह राणावत, शंभुसिंह राठोड, नारायण चांदोरा, पन्नालाल सुथार, पाबुसिंह राठौड, भगाराम देवासी, छगन सैन, लुम्बाराम देवासी, गुमानसिंह, नरसिंग सुथार, बाबुलाल सहित मण्डल सदस्यों की देखरेख में 33वीं वर्षगांठ पर आयोजित गरबा महोत्सव में युवा-युवतियों द्धारा विभिन्न देवी-देवतओं के स्वांग रचा कर डांडियो की खनक के साथ देर रात तक झुमते हुए नजर आ रहे हैं। यहां रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहें पाण्डाल में तीसरें दिन शनिवार को डांडियो की मस्ती छाई रही। गायक कलाकार द्धारा गुजराती लोक संस्कृति का बेहतरीन प्रदर्शन कर गणपति आयो बाबा रिद्धी-सिद्धी लायो ... , से गरबो की शुरूआत की गई। सिन्दरू में चल रहे गरबो के आयोजन को देखने के लिए सुमेरपुर उपखण्ड क्षैत्र से विशेषकर प्रशासनिक अधिकारी, सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिधियों के साथ बडी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम उमड रहा है।
No comments:
Post a Comment