Post Page Advertisement [Top]




नारलाई। शादी के पवित्र बंधन के बाद भी दुल्हन पति की नहीं हुई, ऐसा वाक्या नारलाई ग्राम के दिव्यांग युवक के साथ होने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर देसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जिसमें मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी पूजा नाम की एक युवती द्वारा पांच लाख रुपए लेकर शादी रचाने का आरोप है। पीडि़त रमेश कुमार सोनी के अनुसार शादी के समय आरोपी युवती ने अपना नाम दिशा बताया था। शादी के ढाई वर्षों में अधिकांश समय वह अपने पीहर इंदौर ही रही। जब उसका पति साथ चलने को तैयार होता तो उसे आत्महत्या करने की धमकी देती रही। इतना ही नहीं, जब भी वह अपने पीहर जाती, साथ में दस-बीस हजार रुपए लेकर जाती थी। राजाराम नामक के युवक को अपना भाई बताकर उसके बैंक खाते में रुपए भी डलवाती थी।

हद तो तब हो गई जब वह चार-पांच माह पूर्व गर्भवती होने का कहने पर अस्पताल में जांच करवाने का कहने पर अपने आप को मार डालने की धमकी देकर अपने पति के जेब से पन्द्रह हजार रुपए निकालकर इंदौर चली गई। ऐसा एक बार नहीं, बिना बताए कई बार पीहर चली जाती थी। हाल ही में ९ जुलाई २०१७ को युवती ने फोन कर अपने पति को बताया कि उसने एक लड़के को जन्म दिया है, जो उसका है। लड़के का मुंह देखने के बहाने रमेश सोनी को वहां बुलाया गया। जहां पर उसे होटल में रुकना पड़ा। वहां भी अधिक रुपयों की मांग करने पर नारलाई जाकर देने को कहा, लेकिन हाथापाई किए जाने के कारण पीडि़त वहां से चला आया। जब ९ जुलाई २०१७ को छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश पुलिस का पीडि़त को एक फोन आया, तब पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है।


तब पीडि़त ने देसूरी थाने में रिपोर्ट पेशकर मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस शिथिलता एवं कार्यवाही का आश्वासन ही देती रही। कोई कार्यवाही नहीं होती देखकर पीडि़त ने देसूरी न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। पीडि़त ने बताया कि छिंदवाड़ा पुलिस ने रमेश सोनी को फोन कर कहा कि तुम्हारी पत्नी दिशा उर्फ पूजा छिंदवाड़ा से एक नवजात बच्चा चोरी करने के मामले में पुलिस हिरासत में है। पूजा नाम की यह आरोपी युवती कई शादियां कर चुकी हैं। जिसकी पुलिस को तलाश है। उसने जिसके साथ शादी रचाई थी, उसका नाम दिशा नही बल्कि पूजा है। आरोपी पूजा के खिलाफ कई लोगों को धोखे में रखकर शादी रचाने के भी मामले दर्ज हैं।


साथ ही वह जिस नवजात को जन्म देने की बात कह रही थी, उस नवजात को आरोपी पूजा ने छिंदवाड़ा के अस्पताल से चुराया है। छिंदवाड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। देसूरी न्यायालय में दर्ज इस्तगासे में रमेश सोनी ने आरोपी प्रकाश सोनी पुत्र रणमल निवासी शिवगंज, दिशा उर्फ पूजा पुत्री सोहनलाल पहाडे छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश, श्रवण चंदोलिया पुत्र जीवनलाल इंदौर, लवीश पुत्र श्रवण चंदोलिया इंदौर, गौरी पत्नी कैलाश ब्राह्मण इंदौर, किरण गौड पत्नी रामनरेश कांची मोहल्ला इंदौर, राजाराम पुत्र रामप्रसाद हिरदागढ़ मध्यप्रदेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]