Post Page Advertisement [Top]

बताया जा रहा है कि कि रेलवे की एक समिति मांग और प्रतिस्पर्धी सुविधाओं के अनसुार रेलवे उपनगरियों ट्रेनों के टिकट की दर में कमी करने पर विचार कर रहा है।

आपको बता दें कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन अभियान के तहत इस समिति का गठन किया है। जो कि लोकल ट्रेनों के किराए में कमी करने पर विचार कर रही है। ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।

बता दें कि यह समिति अगले महीने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को एक रिपोर्ट सौंपने वाली है जिसमें पूरी समिति सुरेश प्रभु को कम किराए वाली एक रिपोर्ट सोपने वाली है। बताया जा रहा है कि इस समिति की अध्यक्षता महानिदेशक, कार्मिक करेंगे। यात्रियों को आर्किषत करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों और मंडलों के महा प्रबंधकों और संभागीय रेल प्रबंधकों को अधिक शक्तियां भी दी जा सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात पर जानकारी देते हुए बताया है कि इस तरीके से क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों को अलग किराया तय करने का मौका मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]