Post Page Advertisement [Top]



मारुति सुजुकी की बहुप्रतीक्षित एस क्रॉस का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च होने वाला है। इसे मारुति 28 सितंबर 2017 को लॉन्च करेगी। इस मॉडल को मारुति यूरोप में पिछले साल ही लॉन्च कर चुकी है। 2017 Maruti Suzuki S-Cross के को नये डीज़ल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। 2017 भी मारुति के लिए बेहतर साल साबित हुआ है। इस साल कंपनी की डिजायर, बलेनो आरएस और इग्निस सरीखी कारों को लोगों ने खूब पसंद किया। मारुति एस क्रॉस फेसलिफ्ट कंपनी की नेक्सा डीलरशिप पर प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

मारुति सुजुकी एस क्रॉस के रेग्युलर मॉडल ने सेल्स के मामले में भले ही कोई खास कमाल नहीं दिखाया हो लेकिन फिर भी यह पॉप्युलर कार है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 25 से 30 हजार रुपये अधिक होने की उम्मीद है। 2017 Maruti Suzuki S-Cross फेसलिफ्ट मॉडल की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.15 लाख से 11.9 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

2017 Maruti S-Cross फेसलिफ्ट को इंटरनैशनल मार्केट में अग्रेसिव फ्रंट के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें नए हेडलाइट्स और क्रोम ट्रीटमेंट वाला बड़ा ग्रिल है। कैबिन को प्रीमियम लुक दिया गया है। मारुति की कारों की ही तरह इसमें भी ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड आॅटो कनेक्टिविटी सपॉर्टेड सिस्टम दिया जाएगा। इसमें नये पेट्रोल इंजन दिए जाने की भी संभावना है। कार से जुड़े अन्य डिटेल्स लॉन्च के दौरान ही पता चल सकेंगे। इसके अलावा इसमें नए एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी एलॉय वील भी दिए जा सकते हैं।

कार का मौजूदा मॉडल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, नए मॉडल में 1.3 लीटर वैरियंट को 6-स्पीड मैनुअल और 1.6 लीटर डीजल इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]