साण्डेराव। मानसून की बारिश के बाद क्षैत्र की सड़के जवाब देने लगी है। कई सडके तो पहली बारिश के साथ ही बह गई, कई सड़को के हाल इतने बूरे हो गए है कि लगता ही नही की यहां पर पहले कभी सड़क थी। वाहन चालाको के साथ ग्रामीणों को किचड और गड्ढो से होकर गुजरने को मजबूर है......और जिम्मेदार प्रशासन आखें मूद मौन है। साण्डेराव-फालना की क्षतिग्रस्त सड़क का हाल यह है कि पता ही नहीं लग पाता की सड़क में गड्ढा है या फिर गड्ढो की सड़क बनी हुई है। हर साल लाखों रूपए इस सड़क पर (पेंचिग) रिपेरिंग के नाम खर्च करना बताया जा रहा है जबकी मौके के हालात कुछ और ही नजर आ रहे है। जर्जर सड़क मार्ग से वाहन चालाको को मजबूरन वाया सिन्दरू-जादरी सड़क मार्ग से फालना आना-जाना पड़ रहा है।
क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग से ज्यादातर वाहन चालको के साथ हर रोज गुजरने वाले इस मार्ग से अपनी जान-जोखिम में डालकर सफर करते नजर आ रहे है। इधर साण्डेराव से कोसेलाव, बंसत, पावा होकर जालौर जिले को जोड़ने वाली सड़क मार्ग का हाल-बेहाल है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालको के साथ में यात्रियों व ग्रामीणों को यह मार्ग कमर-पेट का दर्द तोहफे में दे रहा है। क्षैत्र के बांगडी-खांगडी, साण्डेराव-तखतगढ, बिरामी से रानी, केनपुरा से रानी, कोसेलाव-दौलपुरा, धाणा, लापोद, चाणोद सहित क्षेत्र की सड़को का हाल-बेहाल है।
क्षेत्र की सड़के जर्जर : ''साण्डेराव-फालना सहित ग्रामीण क्षेत्रो की सड़के काफी जर्जर हो चुकी है जिसे ठीक करवाने के लिए आपदा प्रंबधक के साथ राज्य की मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज अवगत करवाया गया है। -किशोर वी शर्मा, अध्यक्ष निस्वार्थ सेवा समिति
साण्डेराव-फालना मार्ग की सड़क पुरी तरह से बिखरी हुई है, हर वक्त हादसे का भय बना रहता है। इसके बारे में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कहीं बार अवगत करवाने के बावजूद भी आज दिन तक कोई उचित कार्यवाही नही हुई है। शीघ्र सड़क मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो हम आंदोलन करेगे। जीप-टैक्सी चालक निम्बेश्वर टैक्सी युनियन साण्डेराव
इन्होने की शिकायत : भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भगवतसिंह जोधा, सुमेरसिंह राजपुरोहित सुमेरपुर सरपंच संघ अध्यक्ष, अमृत दमामी सरपंच पावा, नारायणसिंह जोधा सरपंच कोसेलाव, किर्तीकंवर राजपुरोहित सरपंच बंसत, नागेश देवासी सरपंच दुजाना, जयदेवसिंह राणावत अध्यक्ष मारवाड-गोडवाड जन कल्याण सेवा समिति, राजेन्द्र त्रिवेदी, महेशपालसिंह राणावत, शेतानसिंह राणावत, जगतसिंह राणावत पुर्वउपप्रधान, हरिशंकर मेवाडा पुर्वप्रधान सहित क्षेत्र के जनप्रतिधियों व वाहन चालाको ने पाली जिला कलेक्टर, सार्वजनिक निमार्ण मंत्री व विभाग के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर शीघ्र सड़क मार्ग सही करवाने व पुर्व में रिपेरिंग के नाम किए गए खर्च की जांच करने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment