डाले गए पाईपों के पास से खिंचकी मिट्टी
अतिवृष्टि के बाद जेतपुरा नदी में अभी भी पानी चल रहा हैं। जहां पानी चल रहा हैं उस जगह पर सार्वजनिक विभाग ने पाईप डालकर ऊंपर से वैकलिप व्यवस्था के तौर पर रास्ता निकाला गया। पाईपों के ऊंपर व साईड से पानी के बहाव के साथ मिट्टी बह जाने से रास्ते के बीचों-बीच बड़ा खड्डा पड़ गया हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं।
हो सकता हैं हादसा
नदी में पाईप डालकर बनाए रास्ते में पानी के बहाव के साथ मिट्टी बह जाने से रास्ते के बीचों-बीच खड्डा बन गया हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं। इसको लेकर सहायक अभियन्ता को अवगत करवाया दिया,लेकिन अभी तक रास्ता ठीक नहीं किया गया। - कालूदान चारण,ग्रामीण रूपावटी खुर्द
टायर फट गया
इस रास्ते पर रोजाना मेरे को ट्रक लेकर चलना होता हैं। विभाग द्धारा वैकलिप व्यवस्था के लिए बनाए रास्ते में झीकरे के साथ-साथ पत्थर बिछा दिए। जिससे मेरे ट्रक का एक बार टायर फट गया। जिससे मेरे को काफी नुकसान हुआ। रास्ते में और झीकरा बिछाने हेतु विभागीय अधिकारीयों को अवगत करवाया,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। - थानाराम माली, ट्रक मालिक

No comments:
Post a Comment