![]() |
तीन साल पुराने वीडियो में एक जैन मुनी शिवसेना उम्मीदवार को जिताने के लिये चुनाव प्रचार करते नज़र आ रहे हैं. |
शिवसेना ने एक दिन पहले जैन मुनि नयपद्मसागर को काफी भला-बुरा कहा था. मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव में बीजेपी के लिये वोट मांगने को असंवैधानिक करार देकर नयपद्मसागर का मतदान का अधिकार छीनने की वकालत कर रहे थे. लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो शिवसेना के दोगलेपन की पोल खोल रहा है.
भाजपा ने ली चुटकी
ये वीडियो साल 2014 के लोकसभा चुनाव का है. दक्षिण मुंबई से शिवसेना के उम्मीदवार अरविंद सावंत के लिये जैन मुनि प्रचार करने आये थे. इस वीडियो में शिवसेना के कई नेता भी मौजूद नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता शायना एनसी ने शिवसेना पर चुटकी लेते हुए कहा कि शिवसेना दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपना चुनावी इतिहास भी देख लिया करे.
शिवसेना को नहीं सूझ रहा जवाब
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवसेना को कोई जवाब नहीं सूझ रहा. ऐसे में वो उलटे जैन मुनि पर इल्जाम लगा रही है. शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा कि जैन मुनि नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिये एनडीए का प्रचार कर रहे थे, ना की सिर्फ शिवसेना का प्रचार करने आये थे.
वहीं इस पूरे विवाद पर जैन मुनी नयपद्मसागर चुप्पी साधे हुए हैं. बीजेपी ने शिवसेना को सलाह दी है कि अब बजाय जैन मुनी को कोसने के शिवसेना इस बात पर आत्मचिंतन करे कि उनकी हार क्यों हुई?

No comments:
Post a Comment