Flipkart Big Billion Days Sale की हुई शुरुआत, मिल रहे है शानदार डिस्काउंट
इ-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए बिग बिलियन डेज़ सेल लेकर आ गई है। ये सेल आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पेश की गई है| इसके अंतर्गत एलईडी टीवी, स्मार्टवॉच, एक्सेसरी और भी बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर शानदार ऑफर दिए जा रहे है। एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूज़र्स 1,500 रुपये के परचेस पर 10 परसेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे।
बेहद कम कीमत पर INTEX ने लांच किये दो नए स्मार्टफोन, जानिए खास फीचर्स
1. ऐप्पल वॉच सीरीज़ 2 42 एमएम स्पेस ग्रे
फ्लिपकार्ट सेल में ऐप्पल वॉच सीरीज़ 2 42एमएम स्पेस ग्रे पर डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद ये वाच 29,990 रुपये में अवेलेबल है। इसका एक्चुअल मूल्य 33,500 रुपये है| इसमें इन-बिल्ट जीपीएस मौजूद है और साथ ही हार्ट रेट मॉनिटर अवेलेबल है।
मूल्य : 29,900 रुपये
ऐप्पल वॉच सीरीज़ 1 42एमएम स्पेस ग्रे
2. गूगल क्रोमकास्ट 2
इस टीवी पर फ्लिपकार्ट सेल के तहत 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है| इसका एक्चुअल एमआरपी-3,399 रुपये है| इस टीवी को टैबलेट के द्वारा जोड़कर कंटेट स्ट्रीमिंग की जा सकती है। इस टीवी के द्वारा आराम से यूट्यूब वीडियो देखे जा सकते है|
मूल्य : 2,799 रुपये (एमआरपी- 3,399 रुपये)
3. पैनासोनिक 40 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी
फ्लिपकार्ट सेल में पैनासोनिक 40 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी 26,999 मूल्य पर परचेस किया जा सकता है| इसका ओरिजनल मूल्य 41,900 है। इस टीवी पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है| पुराने टीवी को बेचकर आप 12,000 रुपये पा सकेंगे और यह टीवी खरीद सकेंगे। इसका लुत्फ़ एसबीआई डेबिट कार्ड उठा सकते है| उनको इस टीवी पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसमें एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट शामिल है।
मूल्य: 26,999 रुपये (एमआरपी- 41,900 रुपये)
4. वीयू 43 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में वीयू का 43 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी 22,999 रुपये मूल्य में अवेलेबल है। इसका एक्चुअल मूल्य 32,500 रुपये है| इस टीवी पर 12,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है| इसमें दो एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट शामिल है। इसमें एक साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी दी गई है।
मूल्य : 22,999 रुपये (एमआरपी 32,500 रुपये)
5. सोनी ब्राविया 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल के अंतर्गत सोनी ब्राविया 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी 54,999 रुपये मूल्य पर अवेलेबल है| इसका ओरिजनल मूल्य 65,900 रुपये है। 14,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट इस टीवी पर दिया जा रहा है। इस टीवी को परचेस करने पर एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को 4,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 4 एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। ये टीवी दो स्पीकर के साथ आता है|
मूल्य : 54,999 रुपये (एमआरपी- 65,000 रुपये)
इन चीज़ो के अलावा और भी बहुत सी चीज़ो पर डिस्काउंट दिया जा रहा है|
No comments:
Post a Comment