LG ने 4 जीबी रैम के साथ पेश किया Q6 Plus हैंडसेट, जानें स्पेसिफिकेशन्स
साउथ कोरियाई स्मार्टफोन मेकर कंपनी एलजी ने अपना नया हैंडसेट एलजी क्यू6 प्लस भारत में पेश दिया है। कंपनी ने इससे पहले LG Q6 हैंडसेट लॉन्च किया था। इसमें फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है। क्यू6 प्लस हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज उपलब्ध है।
क्यू6 प्लस सेलफोन में डुअल सिम सपोर्ट अवेलेबल है| ये हैंडसेट एंड्रॉयड नूगट 7.1.1 पर वर्क करता है| ये सेलफोन 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है| हैंडसेट स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 4GB रैम, 64 जीबी स्टोरेज को सपोर्ट करता है| इस हैंडसेट की स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे के लिए इस सेलफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 6 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इस हैंडसेट में 4G VoLTE, Bluetooth v4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, NFC, 3.5mm का हेडफोन जैक अवेलेबल है। इस हैंडसेट में 3000mAh की बैटरी मौजूद है। इसका मूल्य 17,990 रुपये है।
No comments:
Post a Comment