इस नए कॉन्सेप्ट icanstay.com में 2,999 रुपये में फाइव स्टार होटल में रहने का ऑफर दिया जा रहा है जो कि जीएसटी को मिलाकर है। फिलहाल 25 बड़े शहरों में यह पेशकश है। इसे दिसंबर तक 60 शहरों तक ले जाने का प्लान है।
फर्स्ट टाइम ट्रेवलर्ज लिमिटेड के सीओओ पुनीत गुप्ता ने बताया कि हम लग्जरी होटलों और उनमें ठहरने का सपना देखने वालों के बीच एक पुल की तरह काम करेंगे। वेबसाइट के अलावा आप ऐप पर 2,999 रुपये का वाउचर खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको अपनी पसंद के 5 शहरों और संभावित दिनों कि एक विश लिस्ट बनानी होगी। जैसे ही आपके मुताबिक लग्जरी होटल में रूम उपलब्ध होगा, आपको बता दिया जाएगा। वाउचर का इस्तेमाल करते ही बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी और आपको होटल का नाम बता दिया जाएगा।
पुनीत गुप्ता ने बताया की हम पहले होटल का नाम नहीं बता सकते, लेकिन आपको सिर्फ 4 या 5 स्टार होटल ही मिलेगा। आप वाउचर लेने से पहले ही होटल की असली तस्वीरें देख सकते हैं। शहर के किस इलाके में होटल है, यह भी आपको पता चल जाएगा। एक वाउचर 11 महीने के लिए वेलिड रहेगा।

No comments:
Post a Comment