Post Page Advertisement [Top]


मुंबई । मुंबई के शिवड़ी डॉक में कुछ कंटेनरों में से कस्टम विभाग के स्कैनिंग अधिकारियों को 38 किलो सोना मिला है, जो चप्पलों के सोल में छिपाकर लाया गया था. भारतीय बाजार में सोने की कीमत 11 करोड़ ४० लाख रुपये बताई जा रही है. एक ही खेप में इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिलने से अधिकारी भी हैरान हैं. बताया गया है कि महिला का स्लीपर्स थाईलैंड से मंगवाया गया है जो कि चीन के रास्ते २१ सितम्बर को शिवड़ी के इंदिरा डॉक्स में पहुंचा था. इसे मुंबई के डोंगरी स्थित इम्पोर्ट कंपनी रहमान इंटरप्राइजेज ने मंगाया था. कंटेनरों की स्कैनिंग किए जाने पर ३८ किलो सोना बरामद किया गया. बताया गया है कि इसका क्लियरिंग एजेंट लगभग हर महीने कस्टम के कुछ विशेष अधिकारियों के मार्फत 30-40 कंटेनर माल मंगाता है, जिसे पहले भी तलवारों और सिगरेट की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. बहरहाल २० वर्षों में कस्टम विभाग की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]