राजपुरा बांध : जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता ताराराम गहलोत ने बताया कि 22 फ़ीट भराव क्षमता वाले राजपुरा बांध का वर्तमान गेज 78 एमसीएफ टी है तथा बांध पर चादर चल रही है। ऐसे मे बाध से जुडे सादडी,सुरानाडी,जाटो गुडा,माण्डीगढ,अलसीपुरा व राजपुरा की 875 एकड कृषि भूमी मे दो पाण जल वितरण सहज हो पायेगा। वही सिचाई के बाद बचा हुआ पानी जलीय-जीवजन्तुओं व मवेशियों के लिए आरक्षित रखा जायेगा। इस पर सभी किसानों ने सहमति जताई।
रणकपुर बांध : शुक्रवार को डॉक बगला परीसर मे जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता ताराराम गहलोत के सानिध्य मे हुई बैठक मे बताया कि 62.70 फ़ीट भराव क्षमता वाले रणकपुर बांध मे 205 एमसीएफ टी पानी है तथा बांध पर चादर चल रही है। जिसमे 25 फ़ीट शील्ट, 30 एमसीएफ टी पेयजल आपुर्ति एवं 8 एमसीएफ टी महारानी उद्यान जल आरक्षण को छोडकर शेष 144 एमसीएफ टी पानी से कमांड की 1700 एकड सिचित कृषि भूमी मे दो पाण दी जायेगी।
बैठक मे रणकपुर बांध अध्यक्ष के नही आने पर रणकपुर बांध कमांड के किसानो ने बांध अध्यक्ष मन्नाराम जाट को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की जिस पर जल संसाधन अभियंता व किसानों ने अध्यक्ष को पद से हटा दिया।

No comments:
Post a Comment