सुचना पाकर मोके पहुचे
सोमेसर पुलिस चोकी प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि पाली उदयपुर 67हाइवे डुठारिया के पास विकट मोड़ पर बाइक व् मिनी ट्रक(टाटा 407) की भिंड़त, मे बाइक चालक की मौके पर ही मोत दो बाइक सवार गम्भीर घायल हो गए। यह तीनो युवक एक बाइक लेकर डुठारिया की और आ रहे थे।जिसमे बाइक चालक जसाराम पुत्र भगाराम जणवा उम्र 23 निवासी खोड़ कि मोके पर ही मोत हो गई ।
इस हादसे में घायल दो युवको को 108 से पाली ले जाया गया। उपचार के दौरान मुकेश पुत्र मोटाराम जणवा उम्र 25 निवासी खोड़ की मौत हो गई। पाली अस्पताल से सुरेश पुत्र ओगडराम जणवा निवासी खोड़ उम 20 को जोधपुर रेफर किया गया। दोनों मृतको का शव पाली मोचरी में रखा गया।जिसका सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सोपा जायेगा।

No comments:
Post a Comment