टक्कर इतनी भयंकर थी की सापौला निवासी दिनेश बाईक से उछलकर हाईवे पर गिर गया जिसे हाईवे से गुजर रहे अज्ञात वाहन द्धारा कुछल दिया। रमेश की मौत मौके पर ही हो गई तथा उसका साथी राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पाली भेजा गया। हादसे में ढोला निवासी दिनेश पुत्र हिरालाल कुमावत उम्र 22 वर्ष निवासी ढोला को पाली ले जाते समय बीच रास्ते मे दम तोड दिया। इसी बाईक पर सवार इसका साथी चेनाराम पुत्र दीपाराम जाति मेघवाल उम्र 23 वर्ष निवासी ढोला गंभीर रूप से घायल होने पर पाली भेजा गया तथा हडमत पुत्र तुलसाराम मीणा उम्र 22 वर्ष को ढोला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को सुचना देकर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
लापरवाही व बिना हेलमेट के कारण हुई मौत:- फोरलेन हाईवे पर ढोला निवासी दिनेश कुमावत, चेनाराम व हडमत एक ही बाईक पर सवार होकर गलत दिशा से होते हुए तेज गति व लापरवाही पुर्वक बाईक चलाते हुए रमेश भील की बाईक को जोरदार टक्कर मार दी । काश! घटना के वक्त दोनो बाईक चालको के हेलमेट नही होने के कारण मौत का मुंह देखना पडा। थानाधिकारी सीमा जाखड ने बाईक चालको से अपील की कि वे पुलिस से बचने के लिए नहीं अपनी जान बचाने व परिजनो से मिलने के लिए हेलमेट जरूर पहने।

No comments:
Post a Comment