सेवाड़ी। स्थानीय कस्बे के आबादी क्षेत्र में मगरमबछ आने से लोगो में दहशत का माहोल बना। कस्बे के रामदवजी के बडा बास के रेबारियों के मौहल्लो में झाडिय़ों में सवेरे अचानक आये मगरमबछ ने लोगों की नींद उड़ा दी। मगरमच्छ को देखने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते भारी भीड़ एकत्रित हो गई। मगरमच्छ की सूचना भगाराम देवासी ने वन विभाग को देने पर विभाग के केटल गार्ड बगदाराम, गार्ड प्रतापराम, समाजसेवी भगाराम देवासी, विशनसिंह राव, मुकेश राव, बाबुलाल गेहलोत, हरिश देवासी की मदद से मगरमच्छ को झाडिय़ों से सुरक्षित बाहर निकाला गया। जहां से उसे बांधकर मिठडी बांध में छोड़ा गया।
No comments:
Post a Comment