Post Page Advertisement [Top]

दोनों ने 16 महीने तक शादी की प्लानिंग की।


 मुंबई में शानदार और भव्य शादियां तो देखने को मिलती ही रहती हैं लेकिन कैसा रहे अगर भारत की जमीन पर विदेशी परिवार शादी करने आए और वह भी पूरे देशी स्टाइल में। मरीन लाइन का वेस्ट एंड होटल में इस हफ्ते ऐसी ही एक शादी का गवाह बना। यहां विदेशी जोड़ा और उनके 100 मेहमान उस शादी के लिए इकट्ठा हुए, जिसकी प्लानिंग में पूरे एक साल का वक्त लगा। यह शादी इसलिए भी खास थी क्योंकि यह दूल्हे के एंग्लो इंडियन दादा-दादी को श्रद्धांजलि भी थी, जो 1951 में मुंबई छोड़कर इंग्लैंड चले गए थे। 

36 साल के डेनियल टेलर ने अपनी शादी के लिए वेस्ट एंड होटल के 40 कमरे बुक कराए और जनरल मैनेजर अर्जुन रामानी की मानें तो बिल्डिंग को खास तौर पर तैयार भी कराया। टेलर खुद एक थिअटर डायरेक्टर हैं और बर्मिंघम में रहते हैं। टेलर 2015 में पहली बार मुंबई आए थे और इसी होटल में रुके थे। उन्हें होटल का 1940 के दशक का दिखना अच्छा लगा और यहीं शादी करने का मन भी उन्होंने इसीलिए बनाया।
टेलर की दादी फेइ और दादा रोनाल्ड की तस्वीर।


टेलर बताते हैं कि मुंबई में शादी करने का ख्याल उनके दादा रोनाल्ड फ्रीमेंटले और दादी फेइ की मौत के बाद सबसे पहले 2014 में आया था। फेइ ने टेलर की मां की नन थीं। टेलर ने कहा कि उनके बिना हम इंग्लैंड में शादी नहीं करना चाहते थे। टेलर को लगा कि मुंबई में शादी करना उनके दादा-दादी को सम्मान देने जैसा होगा और जब टेलर ने यह बात अपनी गर्लफ्रेंड क्रिस्टी को बताई तो वह भी इस बात के लिए राजी हो गई। 

आठ साल पहले टेलर के ही थिअटर में मिलीं क्रिस्टी पांच साल से उनके साथ हैं। क्रिस्टी ने बताया, हमारे परिवार भारत आना चाहते थे और हमारी शादी से बेहतर और कोई वजह नहीं हो सकती थी। टेलर ने बताया कि उसके दादा-दादी भारत के खाने को लेकर अक्सर बातें किया करते थे और यही वजह रही कि शादी के बाद पकवानों की लंबी लिस्ट में गुलाब जामुन, पनीर टिक्का अचारी, मटन करी और कस्टर्ड से लेकर समोसे तक को जगह मिली। 

शादी के लिए ऐसे जुटा परिवार।

दोनों ने शादी भी भारतीय रिवाज से की और शादी पूरे एक हफ्ते तक चली। इन सात दिनों में परिवार उन जगहों पर भी गए जिनसे टेलर के दादा-दादी की यादें जुड़ी थीं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]