Post Page Advertisement [Top]


प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दुनिया की टॉप जगहों में से एक दुबई में प्रॉपर्टी निवेश वाले लोगों में भारतीय एक बार फिर से टॉप पर आ गए हैं।जनवरी 2016 से जून 2017 तक भारतीयों ने दुबई में 42,000 करोड़ रुपये की खरीद की प्रॉपर्टी खरीदी है। दुबई के भूमि विभाग के मुताबिक भारतीय वहां संपत्ति खरीदने वाले लोगों की सूची में भारतीय टॉप पर पहुंच गए हैं। 2014 की तुलना में यह आंकड़ा 12,000 करोड़ रुपये अधिक हो गया है। तब भारतीयों ने दुबई में प्रॉपर्टी में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

उस वक्त यह गैर-अरब लोगों द्वारा दुबई की प्रॉपर्टी में कुल निवेश (1 लाख करोड़ रुपये) के एक चौथाई से भी अधिक (30,000 करोड़ रुपये) था। दुबई प्रॉपर्टी शो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 'कई सालों से भारतीय दुबई में प्रॉपर्टी में सबसे अधिक निवेश करने वाले गैर-अरब लोगों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं। जनवरी 2016 से जून 2017 तक भारतीयों ने दुबई में 42,000 करोड़ रुपये गिरफ्तार किए गए हैं।'

88 फीसदी लोग 3.24 करोड़ से अधिक निवेश वाले
मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में 3 से 5 नवंबर के दौरान तीसरे एग्जिबिशन का आयोजन होगा। दुबई प्रॉपर्टी शो ने बताया कि भारतीयों का दुबई के रियल एस्टेट में निवेश का पैटर्न बदला है। स्टडी के मुताबिक मुंबईकर और पुणे, अहमदाबाद और नवी मुंबई जैसे शहरों के 88 फीसदी लोग 3.24 करोड़ से लेकर 6.5 करोड़ रुपये तक का निवेश कर रहे हैं। 8 फीसदी लोग 65 लाख रुपये से लेकर 3.24 करोड़ रुपये निवेश करना चाहते हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो 6.5 करोड़ रुपये से भी अधिक का निवेश कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]