बाली | बालीकस्बे में पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था को धता बता कर चोरों ने एक के बाद एक तीन मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूर्व में हुई चोरी-नकबजनी की वारदात अभी तक खुली नहीं थी कि मंगलवार रात चोरों ने तीन मकानों से लाखों रुपए कीमत के सोना-चांदी के जेवरात कीमती सामान चुरा लिया। तीनों मकान सूने थे, जिनके ताले तोड़ कर चोरों ने सामान पार किया। तलाशी लेने के लिए चोरों ने सामान भी बिखेर दिए। एक मकान के बाहर खड़ी बाइक भी चोर ले गए, लेकिन पेट्रोल खत्म होने पर उसे रास्ते में पटक दिया। पुलिस बाली के भाखरावा जाव से लेकर कस्बे में जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात बाली के भाखरावा जाव में रहने वाला नरेन्द्रसिंह पुत्र शिवनाथसिंह परिवार के साथ अपने ससुराल कोरटा-शिवगंज गया हुआ था। मौका देख ताले तोड़ चोर नरेंद्रसिंह के मकान में घुसे और अलमारी में पड़े करीब 15 तोला सोना 2 किलो चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।
Post Page Advertisement [Top]
बाली | बालीकस्बे में पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था को धता बता कर चोरों ने एक के बाद एक तीन मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूर्व में हुई चोरी-नकबजनी की वारदात अभी तक खुली नहीं थी कि मंगलवार रात चोरों ने तीन मकानों से लाखों रुपए कीमत के सोना-चांदी के जेवरात कीमती सामान चुरा लिया। तीनों मकान सूने थे, जिनके ताले तोड़ कर चोरों ने सामान पार किया। तलाशी लेने के लिए चोरों ने सामान भी बिखेर दिए। एक मकान के बाहर खड़ी बाइक भी चोर ले गए, लेकिन पेट्रोल खत्म होने पर उसे रास्ते में पटक दिया। पुलिस बाली के भाखरावा जाव से लेकर कस्बे में जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात बाली के भाखरावा जाव में रहने वाला नरेन्द्रसिंह पुत्र शिवनाथसिंह परिवार के साथ अपने ससुराल कोरटा-शिवगंज गया हुआ था। मौका देख ताले तोड़ चोर नरेंद्रसिंह के मकान में घुसे और अलमारी में पड़े करीब 15 तोला सोना 2 किलो चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment