Post Page Advertisement [Top]


बालीउपखंड के गांव पादरला, सेवाड़ी, बीजापुर, भाटूंद में शनिवार को विभिन्न विकास कार्यों का उदघाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री पी.पी. चौधरी ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने किया। इस मौके पर चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत प्रत्येक गांव में किसानों को फायदा दिलाने के लिए बीपीएल परिवार तक बिजली पहुंचाई गई है। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या पर सेवाड़ी में मरूधरा बैंक का एटीएम लगाने की भी घोषणा की गई। ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने कहा कि सरकार विकास कार्यों के लिए अग्रसर है। जिन किसानों के फसलों का खराबा हुआ है, उनको मुआवजा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बाली-पिंडवाड़ा रोड शीघ्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे।

येरहे उपस्थित

कार्यक्रममें प्रधान कपूराराम मेघवाल, उपप्रधान राकेश दवे, विक्रमसिंह राणावत, नगर पालिका अध्यक्ष लखमाराम चौधरी, प्रतापसिंह भाटी, जिला परिषद सदस्य जगदीश चौधरी, सेवाड़ी सरपंच मोहनलाल चौधरी, पादरला सरपंच ओमपालसिंह चौहान, भाटूंद सरपंच गोविंदनारायण शर्मा, उपसरपंच अंबा शंकर, पंचायत समिति सदस्य लकमाराम परमार, नरपतसिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे।

मंत्री ने इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण

शनिवारको केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री पी.पी.चौधरी ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने ग्राम सेवाड़ी में ग्रामीण गौरव पथ कालका माता मंदिर से जाटों का बेरा पिपलिया तक का लोकार्पण किया गया। सेवाड़ी में पाइपलाइन, गौरव पथ, पादरला में गौरव पथ सड़क का, एसएचएफसी, टीएफसी कमरों का लोकार्पण किया गया। भाटूंद में कमरों का निर्माण, सीसी ब्लॉक का लोकार्पण किया गया। बीजापुर में विभिन्न मार्गों पर सीसी ब्लॉक गौरव पथ सहित विभिन्न विकास के कार्यों का लोकार्पण किया गया। वहीं पादरला में विकास कार्यो के उद्घाटन के दौरान सांसद चौधरी ने पानी टंकी बीस सोलर लाइटें देने की घोषणा की गई।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]