बैठक में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए एईएन ताराराम गहलोत ने बताया कि घोडादड़ा बांध और केसूली बांध पानी से लबालब भरे हुए हैं। ऐसे में किसानों की इस बार रबी फसलों की सिंचाई के लिए दोनों बांधों से पर्याप्त पानी दिया जाएगा। घोडादड़ा बांध के कमांड क्षेत्र के किसानों ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि बांध में पानी की आवक अच्छी हुई है। ऐसे में किसानों को इस बार 4 पाण पानी किसानों को दिया जाए। जिसके जवाब में सहायक अभियंता ने बताया कि बांध से दो फीट पानी आरक्षित रखा जाएगा। जिसके बावजूद बांध में पर्याप्त पानी रहेगा। ऐसे में इस बार घोडादड़ा बांध से किसानों को चार पाण पानी सिंचाई के लिए देने का प्रस्ताव पारित किया। केसूली बांध से किसानों को 3 पाण देने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर बांधों के पानी का दुरूपयोग किया गया तो उन किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में पानी का कोई भी दुरूपयोग नहीं करे। उन्होंने किसानों को बताया कि नहरों की सफाई विभाग द्वारा की गई है। मगर नहरों से निकलने वाले खालियों की सफाई 30 सितंबर तक किसानों द्वारा की जाए। जिन खालियों की सफाई नहीं होगी उनको पानी नहीं दिया जाएगा। बैठक में जेईएन मनीषा चौधरी, कैलाशदान चारण एवं जैताराम जणवा अध्यक्ष जल वितरण कमेटी सहित दोनों कमांडों के किसान उपस्थित थे।
दोनोंबांधों की नहर 1 अक्टूबर को खुलेगी : घोडादड़ाबांध और केसूली बांध से पानी वितरण को लेकर किसानों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दोनों बांधों की नहर 1 अक्टूबर को खोलने का प्रस्ताव बैठक में किसानों द्वारा लिया गया है। जिसके बाद नहरों की सफाई कार्य तेज गति से किया जा रहा है।
घोडादड़ा बांध से 2 फीट पानी रहेगा पेयजल के लिए आरिक्षत
घोडादडाबांध भी पेयजल का मुख्य स्त्रोत है। जहां से नारलाई कस्बे में पानी की सप्लाई की जाती है,जबकि कभी कभार नाडोल कस्बे में गर्मी के मौसम में इस बांध से पानी की सप्लाई जलदाय विभाग द्वारा की जाती है। ऐसे में पेयजल को लेकर 2 फीट पानी आरक्षित रखने का निर्णय बैठक में लिया गया।
घोडादडासे 372 केसूली बांध से 304 हैक्टयेर भूमि पर होगी सिंचाई
रबीफसलों की बुवाई और सिंचाई के लिए घोडादडा एवं केसूली बांध से पानी वितरण किया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार को किसानों की बैठक आयोजित की गई। ऐसे में घोडादडा बांध से 372 हैक्टयेर मुठाना बांध से 304 हैक्टयेर भूमि पर सिंचाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment