Post Page Advertisement [Top]


सुराणा। जिले मे हुई भारी बारिश ओलावृष्टी से हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने ५०६.२१करोड की कार्याे की स्वीकृति जारी की है । बारी बारिश से जालोर विधान सभा के कई गॉवो मे हुए नुकसान को को देखते हुए जालोर विधायक अमृता मेघवाल ने सरकार से अनुसंसा की थी जिसे जालोर विधान सभा क्षैत्र मे विभिन्न गॉवो मे कुल ५०६.२१ करोड रूपये की स्वीकृति मिली है ।

जिसमे नगरीय जल योजना जालोर में बाढ २०१७ के पश्चात पेयजल आपुर्ति बहाली हेतु प्रस्ताव के लिए ६४.१३ लाख, पुरानी एवं प्रदूशित पाईपलाईने बदलने हेतु प्रस्ताव तीखी पहाडपुरा के लिए ३०.५२ लाख, ग्रामीण क्षैत्र में पुरानी एवं प्रदूशित पाईपलाईने बदलने हेतु प्रस्ताव बिशनगढ नरसाणा के लिए २१.२२ लाख, ग्रामीण क्षैत्र में पुरानी एवं प्रदूशित पाईपलाईने बदलने हेतु प्रस्ताव मुडी देबावास के लिए १७.१६ लाख, नगर उपखण्ड जालोर के अधीन विभिन्न स्थानों पर १० हैण्डपंप एवं २ ट्युबवैल निर्माण व पाईन लाइन कार्य हेतु प्रस्ताव के लिए ४९.७८ लाख, सुराणा में आर.सी.सी. ओं.एच.एस.आर. ३०० कि.ली. क्षमता निर्माण कार्य के लिए ६६.२१ लाख, पांथेडी में प्रदूशित पाईपलाइनों को बदलने का कार्य के लिए ३३.८० लाख, सायला में प्रदूशित पाईपलाइनों को बदलने का कार्य के लिए ७.७४ लाख, भील बस्ती से लखारों की सेरी सायला में प्रदूशित पाईपलाइनों को बदलने का कार्य हेतु प्रस्ताव के लिए ५.१५ लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाबूपुरा सिराणा में पेयजल सुविधा उलपबध कराने हेतु प्रस्ताव ५.६४ लाख, हरजी भील की ढाणी सिराणा में पेयजल आपुर्ति की सुविधा उपलबध कराने हेतु प्रस्ताव १२.२८ लाख, ग्राम सुराणा में प्रदूशित पार्ठपलाईनों को बदलने का कार्य हेतु प्रस्ताव १३.४७ लाख, बाढ २०१७ के पश्चात लेटा रतनपुरा में पेयजल आपुर्ति सुचारू करनेहेतु प्रस्ताव १५.४५ लाख, बाढ २०१७ के पश्चात ग्रामीण जल योजना जालोर में पेयजल आपुर्ति सुचारू करने हेतु प्रस्ताव २९.४३ लाख, बाढ २०१७ के पश्चात भागली सिधलान धानपुर में पेयजल आपुर्ति सुचारू करने हेतु प्रस्ताव के लिए २०.२६ लाख, बाढ २०१७ के पश्खत तीखी पहाडपुरा जवाई नदी में स्थित पेयजल स्त्रोतों को पुन: प्रारम्भ करने हेतु प्रस्ताव के लिए ३२.११ लाख, बाढ २०१७ के पश्चात ग्राम बोरवाडा में क्षतिग्रस्त पाईपलाईनो को पुनस्र्थापित करने के लिए प्रस्ताव ४.२२ लाख, बाढ २०१७ के पश्चात ग्राम देताकंला में क्षतिग्रस्त पाईपलाईनो को पुनस्र्थापित करने के लिए प्रस्ताव १३.६५ लाख, बाढ २०१७ के पश्चात ग्राम डांगरा में क्षतिग्रस्त पाईपलाईनो को पुनस्र्थापित करने के लिए प्रस्ताव ३.२१ लाख रूपये प्रस्तावित हुए है। जिससे जल्द ही गांवों में टुटी पाईपलाईने, नलकुप, हैडपंप आदि के तैयार होने से आमजन को पानी की परेशानी से निजात मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]