टीम लगातर प्रयास कर तकनीकी विधि संदिग्ध लोगो से पूछताछ कर चैरी की घटनाओ मे संदिग्ध 1.प्रकाश उर्फ पकीया पुत्र केसूराम जाति हिरागर उम्र 22 साल निवासी केसूली पुलिस थाना खिवाडा जिला पाली व 2.महेन्द्र कुमार पुत्र हिरालाल जाति हरीजन उम्र 23 साल निवासी केसूल पुलिस थाना खिवाडा जिला पाली राज. को दस्तीयाब कर गहन पुछताछ की गई तो जीवन्द्र कला .नाडोल नारलाई जैन मंदिर , रामदेवजी का मंदिर नीपल, टोकरला व अन्य करी ब10.12 चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया जिनसे अनुसंधान जारी है।
जिस पर 30.अक्टुबर को गिरफ्तार किया गया जिनको आज जे एम.साहब देसूरी के समक्ष पेश कर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर माल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है तथा अन्य चोरी की वारदतो के संबध मे भी पूछताछ की जा रही है तथा गैंग द्वारा दिन के समय सारी घटनाओ की पूर्व मे रंेकी कर वारदातो को अजांम देते थे तथा दिन के समय सुने मकानो व कुओ तथा मंदिरो पर वारदता करते थे। इस महिने मे ये दुसरा चोरी की घटनाओ का पर्दाफाश कर पुली को कामयाबी मिली है।

No comments:
Post a Comment