देसुरी। देसुरी उपखंड के सड़क मार्ग का रिपेरिंग कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग ने शुरू करवा दिया है। देसुरी घाणेराव सादडी घाणेराव लापी सुमेर बागोल मगरतलाव समेत जोजावर तक डामरीकरण सड़क का रिपेरिंग कार्य शुरू होने से वाहनों चालको में राहत की सांस ली है। इससे पूर्व इन गांवों के सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों समेत आम राहगीर परेशान था।इन सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से कई प्रसूताओं को भी तकलीफे देखनी पड़ी थी।मगर अब सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सड़क मार्ग का रिपेरिंग शुरू करवा दिया है।
No comments:
Post a Comment