जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता रंजन कंसारा ने बताया कि 3 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे जवाई डाक बंगला परिसर में संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी की अध्यक्षता में जवाई जल वितरण कमेटी की बैठक का आयोजन होगा। बैठक में पाली जालोर के कलेक्टर, जलदाय जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारी समेत किसान संगठनों के प्रतिनिधि और जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। बैठक में जवाई बांध के कमांड क्षेत्र के किसानों को पानी देने पेयजल के लिए पानी के आरक्षण पर चर्चा की जाएगी।
जवाईसहित सहायक बांधों में उपलब्ध पानी
जवाईबांधअपनी भराव क्षमता 61.25 फीट के मुकाबले डेड स्टोरेज सहित 61.20 फीट गेज के साथ 7314 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। सेई बांध में 10.93 मीटर गेज के साथ 1619 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जवाई के सहायक कालीबोर बांध में 16.15 मीटर के साथ 143 एमसीएफटी, सिंदरू बांध में 5.29 मीटर के साथ 273 एमसीएफटी तख्तगढ़ बांध में 1.36 मीटर के साथ 33 एमसीएफटी पानी लाइव सहित डेड स्टोरेज में उपलब्ध है। सभी बांधों में कुल मिलाकर करीब 9382 एमसीएफटी कुल पानी उपलब्ध है।
बैठकमें दोनो जिलों के कलेक्टर मौजूद रहेंगे : जवाईबांध के पानी को आरक्षित करने के लिए 3 अक्टूबर को जवाई डाक बंगले में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में संभागीय आयुक्त, पाली जालोर कलेक्टर, जल संसाधन विभाग के एसई, एक्सईएन एईएन, जलदाय विभाग के अधिकारी जल संगम अध्यक्ष, किसान नेता मौजूद रहेंगे।
दोनों जिलों की 38 हजार 671 हैक्टयेर भूमि होती है सिंचित
जवाईबांध की मुख्य नहर की लंबाई 23 किलोमीटर एवं 21 वितरिकाओं माइनरों की कुल लंबाई 215 किलोमीटर है। इन नहरों के माध्यम से जिले के 33 एवं जालोर जिले के 24 गांवों में स्थित कमांड क्षेत्र की 38 हजार 671 हैक्टेयर भूमि में सिंचाई की जाती है।
चार पाण पानी की मांग करेंगे
^प्रशासनविभाग की उदासीनता के कारण गत वर्ष जवाई बांध पूरा भरने के बाद भी टेल पर कई किसानों को खेती से वचिंत रहना पड़ा। इसलिए इस बार 28-28 दिनों की चार पाण यानी 5600 एमसीएफटी पानी सिंचाई के लिए मांग की जाएगी -जयेंद्रसिंह गलथनी, किसान संघर्ष समिति, सुमेरपुर।
4200 एमसीएफटी पानी पेयजल के लिए रिजर्व रखेंगे
^जनसंख्यामें कुछ वृद्धि होने की वजह से पिछले वर्ष की तुलना में 200 एमसीएफटी ज्यादा पानी आरक्षित रखा जाएगा। जिसमें हेमावास बांध सहित 4200 एमसीएफटी पानी पेयजल के लिए रिजर्व रखा जाएगा। -नीरजमाथुर, अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पाली।
बैठक में ही तय होगा
^पेयजलसिंचाई के लिए पानी रिजर्व करने को लेकर ही मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में तय होगा कि कितना पानी सिंचाई के लिए देंगे। -प्रतापसिंह चावडा, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग।

No comments:
Post a Comment