Post Page Advertisement [Top]














👉ट्रस्ट मण्डल के अध्यक्ष पुखराज संकलेचा ने बताया की कड़ोदरा मुम्बई हाईवे स्थित बलेश्वर गांव,अवध संग्रीला के पास,लब्धि नवकार जैन तीर्थ के सामने निर्मित होने वाले बाड़मेर जिले की जसोल धनियानी के नाम से विश्व विख्यात,जन जन की सुनने वाली,दुखियारों की माँ,श्री रानी भटियाणी माजीसा माताजी के नूतन बनने वाले धाम पर एक शाम माजीसा के नाम का भव्य आयोजन माजीसा की परम् भक्त एव देश की जानी मानी गायिका आशा वैष्णव अहमदाबाद एव अनिल वैष्णव राजस्थान के नेतृत्व में हुवा जिसमे हजारो माजीसा के भक्तो ने भाग लिया।


👉कार्यक्रम आरम्भ करने से पूर्व श्री जसोल धनियानी माँ श्री राणी भटियाणी माजीसा की गणमान्य भक्तो द्वारा ज्योत लगाई गई एव आरती की गई।

👉 संगीत साम्रगी आशा वैष्णव द्वारा गायें "गीतों तेरस की है रात.......प्यारी लागे हो माताजी री चुनड़ी......एव अन्य कई गीतों पर भक्त झूमने ओर नाचने को मजबूर हो गए,इस पुनित ओर पावन अवसर पर माताजी ने साक्षात दर्शन भी दिए।


👉ट्रस्ट मण्डल के उपाध्यक्ष भगवान भाई (दिव्या) ने बताया कि सूरत सहित आस पास के बड़ोदरा, भरूच अंकलेश्वर,कामरेज,वापी, नवसारी,बारडोली,वलसाड, चिकली,व्यारा,कामरेज से कई बसे श्रद्धालुओ से भरकर भक्ति संध्या में माताजी की हाजरी लगाने आई।। 👉ट्रस्टी राकेश भंसाली एव नरेश बोहरा ने बताया कि मुम्बई सूरत हाईवे के सड़क के दोनों किनारों में लगभग 1 किलोमीटर तक कार पार्किंग की कतारे देखी गई,सूरत शहर के श्रद्धालुओं को धाम तक लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी।कई युवा अपने निजी दुपहिया वाहनों से भी आये,ट्रस्ट मण्डल द्वारा सभी निजी वाहनों के।

👉सचिव रमेश राठी ने बताया कि पार्किंग व्यवस्था हेतु कई सुरक्षा गार्ड एव कर्मचारियों को इस कार्य हेतु नियुक्त किया था।।अत्यधिक श्रद्धा के चलते उमीद से ज्यादा श्रद्धालुओ के आने के कारण पंडाल भी छोटा पड़ गया और माताजी के भक्त मुख्य राष्ट्रीय हाई वे पर खड़ी बसों के ऊपर चढ़कर प्रोग्राम देखते पाए गए।


👉कोषाध्यक्ष मुकेश भूतड़ा ने बताया कि इस विशाल भजन संध्या हेतु एक बड़ा खुला टेंट एव मंच बनाया गया मंच के पास ही आकर्षक, मनोहारी,सबको मोहित करने वाले, विविध सजावटों से सुसज्जित मंच था जिस पर माताजी की चमत्कारी तस्वीर थी,माजीसा भक्तो को कतार से दर्शन करने हेतु युवा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने कमान संभाल रखी थी एव सभी को प्रसादी बाटी जा रही थी।इस बीच पधारे हुए श्रद्धालुओ के लिए पास ही के पंडाल में प्रसादी लंगर द्वारा (भोजन व्यवस्था) रखी गई थी।


👉ट्रस्टी मानक गोलेच्छा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कई सामाजिक संघटनो,युवा मंडलो ने निस्वार्थ रुप से अपनी सेवाएं दी। भव्याति भव्य रूप से बनने वाले इस मंदिर में मुख्य रूप से माताजी का आकर्षक,मनोहारी, मन्दिर,बड़ा हॉल,सभागृह,भोजनशाला,आधुनिक सुविधाओं युक्त कमरे, गार्डन, पार्किंग,झूले, फवारे,स्नानालय,आदि के योजना है जिसे शीघ ही आरम्भ किये जाने की प्रबल सम्भवना है।


👉ट्रस्टी रमेश वडेरा ने बताया कि आने वाले वर्षों में यह धाम दक्षिण भारत,महाराष्ट्र,गुजरात,आदि से राजस्थान जाने वालों एव देश भर में सूरत-मुम्बई हाईवे से गुजरने एव जाने वाले हजारो-लाखो लोगो की श्रद्धा का केंद्र बन जावेगा।इस भूमि पर बनने वाले भव्य तीर्थ की योजनाओं में भूमिदान दाता, सह भूमिदान दाता,मुख्य सहयोगी,सह सहयोगी,एव आम श्रद्धालुओ के लिए भी योजनाए है जिसमे वो अपनी स्वेच्छा से राशि लिखा सकते है।


👉ट्रस्टी लुणसिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप दो चढ़ावो की बोलिया बोली गई जिसके लाभार्थी परिवारों ने बड़ी जी उदारता से मा के प्रति समर्पित भाव से लाभ लिया। भूमि पूजन के लाभार्थी श्री भगवान भाई (दिव्या) एव खाद मुर्हत के लाभार्थी श्री अर्जुनसिंह डूंगरसिंह भाटी (कुसीप-गढ़ सिवाना) लक्ष्मी टाइल्स सूरत बने। व्यवस्थाओ की देखरेख में सर्व धर्म संस्था एव श्री श्याम सेवा संघ के कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाएं दी।कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का ट्रस्ट मण्डल द्वारा बहुमान,अभिनन्दन किया गया।


👉कार्यक्रम के अंत मे ट्रस्ट मण्डल की तरफ से अध्यक्ष पुखराज संकलेचा ने माँ के सभी भक्तगणो का जिन्होंने भूमिदान में,मन्दिर निर्माण योजना में,एव भक्ति को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग किया एव जिन जिन भक्तों ने प्रत्यक्ष एव अप्रत्यक्ष सेवाये दी उन सभी का श्री माजीसा मातारानी भटियाणी ट्रस्ट सूरत हार्दिक अनुमोदना करता हैं आगे भी आप सभी अपना सहयोग माँ के धाम में देते रहे।.


👉सूरत के सभी पत्रकारों एव मीडिया को धन्यवाद देते हुवे अध्यक्ष ने कहा कि भक्ति संध्या को सफल बनाने की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका पत्रकारों की है जो आम जनता से समाचार पत्रो के माध्य्म से सीधे जुड़े हुवे है,सूरत के सभी समाचार पत्रों ने भक्ति संध्या के समाचारों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था इसलिए सभी का आभार प्रकट करता हूं।. 👉ट्रस्ट मण्डल के ट्रस्टी राकेश घीया,जितेंद संकलेचा,सवाईसिंह चण्डक,महावीर धारीवाल,राणमल छाजेड़,दिनेश सोनी,भगवानदास मालू सहित सभी ट्रस्टी पिछले 2 महीनों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे थे

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]